scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावचुनाव LIVE: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पुणे एयरपोर्ट पर बॉलीवुड एक्टर सनी देओल से की मुलाकात

चुनाव LIVE: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पुणे एयरपोर्ट पर बॉलीवुड एक्टर सनी देओल से की मुलाकात

दोनों की मुलाकात की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के बाद तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का अभियान जोरों पर है. इसी सिलसिले में पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज बिहार में अपनी चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अररिया लोकसभा के फारबिसगंज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख रामविलास पासवान व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय भी हिस्सा लेंगे. भाजपा अध्यक्ष अ​मित शाह  कर्नाटक में रोड़ करेंगे.

सात चरणों के अंतर्गत होने वाले लोकसभा चुनाव की शुरुआत 11 अप्रैल को हुई थी और यह 19 मई को समाप्त होगा. मतों की गिनती 23 मई को होगी.


20 अप्रैल मतदान और चुनावी हलचल से जुड़ी हर खबर


भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र के पुणे एयरपोर्ट पर बॉलीवुड एक्टर सनी देओल से पांच मिनट तक मुलाकात की. हालांकि, काफी समय से सनी देओल के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं है. दोनों की मुलाकात की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

वंशवादी और अवसरवादी लोग देश के बारे में नहीं सोचते हैं :पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के बरेली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान के आतंकवादी धमाके करते थे,लेकिन कांग्रेस और उसके साथी उन पर कार्रवाई के बजाय हिंदुओं पर आतंकी होने का ठप्पा लगाने में जुट जाते थे. हजारों वर्ष की हमारी महान हिन्दू परंपरा और संस्कृति पर दुनिया ने कभी अंगुली नहीं उठाई.’

विपक्ष को घेरते हुए मोदी ने कहा, ‘ये वंशवादी और अवसरवादी लोग सिर्फ अपने ही हित की सोचते हैं, अपने बारे में ही सोचते हैं. इनको देश से कोई मतलब नहीं है. आज अगर इनके अस्तित्व पर संकट है, तो ये मोदी के कारण नहीं है, इनके अपने कारनामों के कारण ही हो रहा है. ये पहली सरकार है जिसने हर उस व्यक्ति के लिए सोचा है जिसको कांग्रेस और उसके साथियों के राज में भुला दिया गया था.’

प्रधानमंत्री ने पिछले पांच साल का लेखा-जोखा बताते हुए कहा कि 2014 से पहले कोई ये भी नहीं सोच सकता था कि कोई पीएम झाड़ू पकड़ सकता है. 2014 से पहले ये भी किसी ने नहीं सोचा था कि गांव-गांव में लोगों के पास स्मार्ट फोन होगा, इंटरनेट होगा. किसानों के खाते में सीधे पैसे जमा हो रहे हैं. मजदूरों के लिए 60 वर्ष बाद 3 हजार रुपये नियमित पेंशन का इंतजाम किया गया है.

हेमंत करकरे पर दिए बयान के बाद साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ एफआईआर दर्ज

भोपाल से भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ने जा रही प्रज्ञा सिंह ठाकुर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. हेमंत करकरे पर दिए गए उनके बयान पर चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए नोटिस के बाद अब इंदौर के एक कांग्रेस नेता ने एफआईआर दर्ज कराया है. कांग्रेसी नेता देवेंद्र सिंह यादव ने साध्वी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने साध्वी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

 

आचार संहिता के उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग ने प्रज्ञा ठाकुर को जारी की नोटिस

भोपाल से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले के चलते साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को नोटिस जारी किया है. हाल ही में उन्होंने शहीद हेमंत करकरे को लेकर एक विवादित बयान दिया था. जिसे लेकर विपक्ष ने उन पर निशाना साधा था. चुनाव आयोग ने साध्वी प्रज्ञा से इस मामले पर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है. वहीं साध्वी प्रज्ञा ने इस मामले पर सफाई देते हुए शुक्रवार को अपना बयान वापस ले लिया था.

चुनाव आयोग ने मोदी पर बनी वेब सीरिज को रिलीज होने से रोका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी वेब सीरिज ‘मोदी-जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन’ को रिलीज होने से रोक लगा दी है. चुनाव आयोग ने वेब सीरिज बनाने वाले प्लेटफॉर्म इरोज नॉउ को कहा, यह हमारे संज्ञान में ध्यान में लाया गया है कि एक वेब सीरिज ‘मोदी-जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन’ के 5 एपिसोड्स आपके प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं. आपको अगले आदेश तक इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग को रोकने और सभी कनेक्टेड कंटेंट को हटाने का निर्देश दिया गया है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना सीट से भरा पर्चा

कांग्रेस महासचिव और गुना से भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को गुना संसदीय क्षेत्र अपना जिला निर्वाचन कार्यालय में अपना पर्चा ​दाखिल किया.

देश में 45 साल में आज सबसे अधिक बेरोजगारी : राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को यहां एक चुनावी सभा में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की गलत नीति के कारण 45 साल में आज देश में सबसे अधिक बेरोजगारी है. उन्होंने कहा कि आज गरीबों की जेब से पैसा निकालकर अमीरों की जेब में डाला जा रहा है.

राहुल ने कांग्रेस की उम्मीदवार रंजीत रंजन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज गरीबों के पास पैसा नहीं है, जिस कारण उनकी क्रयशक्ति समाप्त हो गई है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई. राहुल ने वादा किया कि कांग्रेस सत्ता में आई तो न्याय योजना लागू करेगी, जिसके तहत 12,000 रुपये से कम कमाने वाले लोगों को प्रत्येक वर्ष 72,000 रुपये की धनराशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस योजना से देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट आएगी, जिससे रोजगार भी बढ़ेगा.

राहुल ने कहा, ‘अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो अगले साल देश में दो बजट पेश होंगे. एक सामान्य बजट और एक किसानों के लिए अलग से बजट होगा. आज किसान 20 हजार रुपये ऋण लेता है और उसे लौटा नहीं पाता है, तो सरकार उसे जेल में डाल देती है. चुनाव के बाद कर्ज नहीं चुकाने पर किसी भी किसान को जेल नहीं जाना पड़ेगा.’

राहुल ने कहा कि आज देश में बेरोजगारों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने कहा कि 45 साल में आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. राहुल ने आरोप लगाया कि अभी जनता का पैसा पूंजीपतियों के खाते में जा रहा है, जबकि कांग्रेस की सरकार बनी तो उनका पैसा जनता के खाते में आएगा.

मोदी ने बिहार में कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर हमला बोला

पीएम अररिया, बिहार में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में एक तरफ वोट भक्ति की राजनीति है तो दूसरी तरफ देशभक्ति की. याद कीजिए कि 26/11 को मुम्बई में जब आतंकी हमला हुआ तो कांग्रेस और उसके साथियों की सरकार ने क्या किया? तब देश के वीर जवानों ने पाक में घुसकर बदला लेने की इजाजत मांगी थी.

पीएम ने कहा लेकिन कांग्रेस सरकार ने सेना को कुछ भी करने से मना कर दिया क्योंकि उसे वोटभक्ति की राजनीति करनी थी. सबको पता था कि आतंकी पाकिस्तानी थे लेकिन कांग्रेस उसके व उसके साथियों ने पाक को सजा देने के बजाय हिंदुओं के साथ आतंकी शब्द चिपकाने के लिए साजिशों पर ध्यान लगाया.

योगी ने मायावती पर जताया अफसोस

एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे यह कहते हुए बेहद अफसोस होता है कि जो लोग डॉ.भीमराव आंबेडकर को गाली देते है. उनके बारें में जिस प्रकार की अपमानजनक टिप्पणी करते हैं. आज बसपा प्रमुख मायावती जी उनके समर्थन में वोट मांगने जा रही है.

भाजपा ने ​नहीं किए वादे पूरे
केरल के वायनाड़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव पांच साल पहले बड़े बड़े वादे करके भाजपा ने सरकार बनाई थी. आज यही सरकार लोगों के वादे पुरे नहीं कर पाई है.

पीएम मोदी ने स्पीड ब्रेकर दीदी के शासन पर ब्रेक लगाने की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में मतदाताओं से ‘स्पीड-ब्रेकर दीदी’ ममता बनर्जी के शासन पर ब्रेक लगाने और ‘धमकी, लूट और भ्रष्टाचार की राजनीति’ को समाप्त करने के लिए कहा. पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि क्या आप नहीं चाहते कि धमकी, लूट और भ्रष्टाचार की यह राजनीति खत्म हो? फिर हर गांव, शहर, नुक्कड़ और कोने से बाहर आएं और तृणमूल के आतंक के शासन को रोकने के लिए माकूल जवाब दें. 23 मई को अपना जवाब दें और बंगाल को ऊपर उठाएं. मोदी ने दावा किया कि डराने-धमकाने से तृणमूल की बड़ी हार नहीं टलेगी. बंगाल भाजपा के साथ है.

पीएम मोदी ने कहा कि जब हमारे वीर सपूतों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को साफ किया, तब दीदी उन लोगों में से थीं, जिन्होंने इसका सबूत मांगा. दीदी, सबूत ही खोजने हैं तो चिटफंड के घोटालेबाज़ों के सबूत खोजो.

पीएम ने कहा ​कि दीदी अपनी पार्टी में जगाई-मथाई की भर्ती कर रही हैं, लेकिन जिन युवाओं ने एग्जाम पास किया है, उनको नौकरी नहीं देतीं. गुंडों को देने के लिए पैसा है, लेकिन कर्मचारियों को डीए देने के लिए पैसे नहीं हैं.

पहले गरीबों के पसीने की कमाई नारदा, सारदा और रोज़वैली ने लूट ली और फिर दीदी ने घोटालेबाज़ों को ही सांसद और मंत्री बना दिया. इतना ही नहीं भ्रष्टाचारियों के लिए तो वो धरने तक पर बैठ गईं

 

share & View comments