scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेश‘लाडली बहन महिला सशक्तिकरण में योगदान दें’, बोले शिवराज सिंह- 10 जुलाई को बहनों के खाते में पैसे जाएंगे

‘लाडली बहन महिला सशक्तिकरण में योगदान दें’, बोले शिवराज सिंह- 10 जुलाई को बहनों के खाते में पैसे जाएंगे

सीएम ने कहा, “इसी दिन हमारी लाडली बहना शपथ भी लेंगी, ताकि वह लाडली बहना योजना के साथ ही महिला सशक्तिकरण की अन्य योजनाओं को भी बेहतर तरीके से लागू करने में अपना योगदान दे सकें.” 

Text Size:

नई दिल्ली: लाडली योजना के तहत मध्यप्रदेश की महिलाओं को 1 हजार रुपए की किस्त 10 तारीख को मिलेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मैंने आपको वचन दिया था कि हर महीने की 10 तारीख को आपके बैंक खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 1 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि 10 जुलाई को दोपहर 1 बजे इंदौर से मैं आपके खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि डालूंगा.”

सीएम ने आगे कहा, “इसी दिन हमारी लाडली बहना शपथ भी लेंगी, ताकि वह लाडली बहना योजना के साथ ही महिला सशक्तिकरण की अन्य योजनाओं को भी बेहतर तरीके से लागू करने में अपना योगदान दे सकें.” 

इससे पहले मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की लाडली लक्ष्मी बेटियों को “हां मैं भी लाडली हूं” की टेगलाईन देते हुए कहा था कि लाडली लक्ष्मी बेटियों का मेडिकल, आई.आई.टी., आईआईएम, विधि संस्थानों और अन्य प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश होने पर उनकी फीस राज्य सरकार द्वारा भराई जाएगी. 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इससे पहले महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा था कि राज्य सरकार की लाडली बहना योजना के तहत महिला लाभार्थियों को दी जाने वाली एक हजार रुपये प्रति माह की राशि चरणबद्ध तरीके से तीन गुना बढ़ाई जाएगी.

करीब 1.25 करोड़ महिलाओं को जोड़ने वाली इस योजना की घोषणा राज्य में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले की गई है.

मुख्यमंत्री ने यहां समारोह में भाई- बहन के बीच प्यार जाहिर करने वाले पुराने जमाने की ब्लॉकबस्टर फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा के हिट गीत ‘‘ फूलों का तारों का सबका कहना है…एक हजारों में, मेरी बहना है’’ की कुछ पंक्तियां भी गाई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 12 हजार रुपये की वार्षिक राशि को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर 36 हजार रुपये प्रतिवर्ष किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि यह योजना उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगी और महिलाओं को अपने मायके जाने के लिए (धन के लिए) अपने पति पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.

संयोग से राज्य के 5,39,87,876 मतदाताओं में से 2,60,23,733 महिलाएं हैं.

अपने संबोधन के दौरान चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की और कहा कि उनका नेतृत्व देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है.


यह भी पढ़ें: लाड़ली बहना योजना में पैसा एक हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर तीन हजार प्रतिमाह किया जाएगा : चौहान


 

share & View comments