नई दिल्ली: मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, मणिपुर सहित कई राज्यों में आए तूफान और तेज बारिश की वजह से भारी तबाही हुई है. राज्यों में करीब 41 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. अचानक आए आंधी- तूफान से देश में मची तबाही पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर घायलों और मृतकों के प्रति दुख जताया है और मुआवजे का भी एलान किया है. प्रधानमंत्री राहत कोष से इस आपदा में मरने वालों को दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये का एलान किया है. पाकिस्तान की तरफ से आए पश्चिमी विक्षोभ के कारण अचानक गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान और मणिपुर में आए तूफान से भारी तबाही मची है मौसम विभाग का कहना है कि यह स्थिति बुधवार शाम तक रहेगी.
भारी तबाही से जूझ रहे राज्यों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर घायलों और मृतकों के लिए दुख जताया और मुआवजे का भी एलान किया. पीएम ने मुआवजे का एलान सिर्फ गुजरात के लिए ही किया. पीएम ने गुजराती में ट्वीट किया. इसके कुछ देर बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने पीएम से कहा कि आप सिर्फ गुजरात के नहीं बल्कि पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं.अब यह ट्वीट वार की शुरुआत थी. पीएम के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय से कुछ देर बाद ट्वीट किया गया जिसमें सभी राज्यों के घायलों और मृतकों के लिए मुआवजे का एलान किया गया.
पीएम मोदी, पीएमओ और कमलनाथ का ट्वीट
पीएम मोदी ने कहा, गुजरात के विभिन्न हिस्सों में बेमौसम बारिश और तूफान के कारण कई लोगों की जान चली गई. पीड़ित परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं हैं. गुजरात के विभिन्न हिस्सों में बेमौसम बारिश और तूफान के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को मंजूरी दी है. इसके अलावा घायलों को पचास हजार रुपये देने की घोषणा की है.
The Prime Minister has also approved Rs. 50,000 each for those injured due to unseasonal rain and storms in parts of Gujarat.
— PMO India (@PMOIndia) April 17, 2019
इसके कुछ देर बाद कमलनाथ ने ट्वीट किया कि आकाशीय बिजली गिरने से इंदौर, धार जिले में व प्रदेश के अन्य स्थानो पर जनहानि की बेहद दुखदायी घटनाएं सामने आयी. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं, मैं और मेरी सरकार दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़े है.
मोदी जी , आप देश के पीएम ना कि गुजरात के।
एमपी में भी बेमौसम बारिश व तूफ़ान के कारण आकाशीय बिजली गिरने से 10 से अधिक लोगों की मौत हुई है।लेकिन आपकी संवेदनाएँ सिर्फ़ गुजरात तक सीमित ?
भले यहाँ आपकी पार्टी की सरकार नहीं है लेकिन लोग यहाँ भी बस्ते है।— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 17, 2019
बता दें कि मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार की रात को हुई तेज बारिश के बीच ओले पड़ने और बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई और साथ ही भारी मात्रा में फसल खराब हुई है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जन-धन की हानि पर दुख व्यक्त किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजस्थान में आंधी-तूफान की वजह से 6, मध्य प्रदेश में 10 और गुजरात में 9 लोग मौत के शिकार हुए हैं.
An ex- gratia of Rs 2 lakh each for the next of kin of those who lost their lives due to unseasonal rain & storms in MP, Rajasthan, Manipur & various parts of the country has been approved from the PM’s National Relief Fund. Rs 50,000 each for the injured has also been approved.
— PMO India (@PMOIndia) April 17, 2019
जानकारी के अनुसार तूफान ने सबसे ज्यादा तबाही राजस्थान में मचाई है, जहां के प्रतापगढ़ और झालावाड़ में तेज आंधी और बारिश की वजह से कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए, बिजली के खंभे उखड़ गए हैं, जिसकी वजह से कई स्थानों पर यातायात भी प्रभावित रहा. स्थानीय मीडिया के मुताबिक यहां 6 लोग मौत के शिकार हुए हैं जबकि 20 लोग घायल हुए हैं, झालावाड़ में 4 मौतें हुई हैं जबकि संभल में बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई है. वहीं गुजरात में भी आंधी तूफान से भारी तबाही देखी गई है. गुजरात के अहमदाबाद, राजकोट, बनासकांठा, पाटन, महेसाना, साबरकांठा, आणंद, खेड़ा में किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. गुजरात में तूफान से करीब 10 लोगों की मौत हो गई है.
मध्य प्रदेश में तूफान और ओला वृष्टि ने खूब उत्पात मचाया है. राज्य के मौसम में आए बदलाव से मंगलवार की रात को कई स्थानों पर तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई और बिजली गिरी थी. इंदौर के हातोद थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार डासरी गांव के एक परिवार के चार सदस्य मोटर साइकिल से मंगलवार की शाम को किसी रिश्तेदार के घर से गांव लौट रहे थे, तभी तेज बारिश होने की वजह से वे एक पेड़ के नीचे रुक गए. इसी दौरान बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई..
6 people have died across Rajasthan, in the rain and storms which hit various parts of the state, yesterday. pic.twitter.com/jmWB8tHM3y
— ANI (@ANI) April 17, 2019
आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी के अलावा इंदौर, धार, शाजापुर, सीहोर, उज्जैन, खरगोन, बड़वानी, राजगढ़ आदि स्थानों पर बारिश हुई है. इससे बड़ा नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि और बिजली गिरने से जनहानि व धनहानि हुई है. इस आपदा में धार व शाजापुर जिले में भी तीन-तीन और छिंदवाड़ा में एक व्यक्ति की मौत की खबर मिली है.
मौसम विभाग का कहना है कि आज दिन भर 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी वहीं दूसरे दिन यानी 18 अप्रैल को 50-60 किलोमीटर की गति से हवाएं चलेगी. तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिरने की भी आशंका है. 19 अप्रैल को ओडिशा में इसका ज्यादा असर देखने को मिल सकता है. यहां 60-70 किलोमीटर प्रति घंटा हवाएं चलेंगी. वहीं 20 और 21 अप्रैल को ये हवाएं थोड़ा कमजोर पड़ेंगी. इन दो दिनों में भी रफ्तार करीब 50-60 किलोमीटर रहेंगीं.