scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशगर्ल्स PG के बाहर अश्लील हरकतें करने वाले पर जल्द हो कार्रवाई, महिला आयोग का दिल्ली पुलिस को नोटिस

गर्ल्स PG के बाहर अश्लील हरकतें करने वाले पर जल्द हो कार्रवाई, महिला आयोग का दिल्ली पुलिस को नोटिस

डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है. दिल्ली के पीजी हॉस्टलों में हजारों महिलाएं और लड़कियां रहती हैं और उनकी सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने दिल्ली में एक पेइंग गेस्ट (पीजी) हॉस्टल के बाहर लड़कियों के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस को समन जारी किया है.

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि डीसीडब्ल्यू को राष्ट्रीय राजधानी के हडसन लेन स्थित एक पीजी में लड़कियों के यौन शोषण की शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता ने आयोग को बताया कि 12 जून को वह अपने दोस्तों के साथ पीजी हॉस्टल की बालकनी पर खड़ी थी, तभी सड़क पर एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें घूरकर अश्लील हरकतें कीं.

डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस संबंध में 19 जून को दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजकर मामले पर कार्रवाई की मांग की थी. आयोग ने दिल्ली पुलिस से मामले में की गई गिरफ्तारियों के विवरण के साथ एफआईआर की एक प्रति उपलब्ध कराने को कहा है. मालीवाल ने घटना का एक वीडियो भी ट्विटर पर साझा किया था.

अधिकारियों ने कहा कि इसके अतिरिक्त, दिल्ली पुलिस से निर्धारित समय के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट उपलब्ध कराने में विफल रहने के कारणों को भी बताने को कहा है.

उन्होंने यह भी कहा कि आयोग ने मौरिस नगर पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) को 28 जून को आयोग के सामने पेश होने और मामले पर की गई कार्रवाई रिपोर्ट प्रदान करने के लिए कहा है.

डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति कहा, ”यह बहुत गंभीर मामला है. दिल्ली के पीजी हॉस्टलों में हजारों महिलाएं और लड़कियां रहती हैं और उनकी सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है. मुझे यह भी बताया गया है कि यह आदमी उस पीजी हॉस्टल के बाहर एक से अधिक बार इस अश्लील हरकत में शामिल रहा है. दिल्ली में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद क्यों और कैसे?”

मालीवाल ने सवाल पूछते हुए आगे कहा कि “पुलिस द्वारा पहली बार में ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? इस मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए और इस आदमी को पुलिस द्वारा तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए ताकि ऐसे अपराधों के खिलाफ भय पैदा किया जा सके.”


यह भी पढ़ें: ‘महिला एक्टिविस्ट काम में अवरुद्ध पैदा कर रही हैं’, सेना का दावा- मणिपुर में जानबूझकर सड़क जाम किया जा रहा


share & View comments