scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशसीरिया के इदलिब में रूसी हवाई हमले में 9 की मौत, दर्जनों घायल- ईद- उल-अजहा से पहले दूसरा हमला

सीरिया के इदलिब में रूसी हवाई हमले में 9 की मौत, दर्जनों घायल- ईद- उल-अजहा से पहले दूसरा हमला

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार जिस्र अल-शुघुर पर हुआ हमला उत्तर पश्चिमी सीरिया में 2023 में अब तक हुआ सबसे घातक हमला है.

Text Size:

नई दिल्ली: सीएनएन ने स्थानीय व्हाइट हेलमेट आपातकालीन प्रतिक्रिया समूह का हवाला देते हुए बताया कि रविवार को रूसी लड़ाकू विमानों द्वारा सीरिया के विद्रोहियों के नियंत्रण वाले उत्तर-पश्चिमी इदलिब प्रांत पर बमबारी के बाद कम से कम नौ लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए.

इदलिब के जिस्र अल-शुघुर शहर में हुए हवाई हमले ने एक फल और सब्जी बाजार को भी नुकसान पहुंचाया. व्हाइट हेल्मेट्स ने कहा कि मुस्लिम बहुल देश में मुस्लिम त्योहार ईद अल-अधा से पहले, क्षेत्र में हवाई हमलों का यह दूसरा दिन था. पिछले चार दिनों में तोपखाने की गोलीबारी भी देखी गई है.

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को जिस्र अल-शुघुर पर हुआ हमला उत्तर पश्चिमी सीरिया में 2023 में अब तक हुआ सबसे घातक हमला है.

सीएनएन के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में देश भर में रूसी सैन्य उड़ानों ने उल्लेखनीय आक्रामकता दिखाई है.

अमेरिका ने कहा कि अप्रैल में, रूसी पायलटों ने सीरिया के ऊपर अमेरिकी जेट विमानों से ‘डॉगफाइट’ करने का प्रयास किया. सैन्य उड्डयन में, हवाई लड़ाई में डॉगफाइटिंग शामिल होती है, अक्सर अपेक्षाकृत करीब सीमा पर.

इस महीने की शुरुआत में, अमेरिका ने रूसी विमानों के ‘असुरक्षित और गैर-पेशेवर व्यवहार’ की चिंताओं पर मध्य पूर्व में F-22 लड़ाकू जेट तैनात किए थे.


यह भी पढ़ें: चीन अभी भी गलवान के बारे में झूठ फैला रहा, मोदी सरकार और सेना को जांच करके इस मामले को बंद करना चाहिए


share & View comments