scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशअपने मिस्र यात्रा के दौरान ‘अल-हकीम मस्जिद’ जाएंगे PM मोदी, शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि भी देंगे

अपने मिस्र यात्रा के दौरान ‘अल-हकीम मस्जिद’ जाएंगे PM मोदी, शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि भी देंगे

पीएम मोदी 24 और 25 जून को मिस्र की राजकीय यात्रा करने वाले हैं. इस दौरान वह मिस्र के राष्ट्रपति से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. मिस्र दौरे से पहले पीएम मोदी राष्ट्रपति जो बाइडेन के न्योते पर अमेरिका पहुंचेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहले मिस्र दौरे के दौरान 11वीं सदी की अल-हाकिम मस्जिद जाएंगे और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मिस्र के लिए लड़ते हुए शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि भी देंगे.

विदेश सचिव ने प्रधानमंत्री की अमेरिका और मिस्र की आगामी यात्रा को लेकर एक विशेष ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए ये बाते कहीं. पीएम मोदी 24 और 25 जून को मिस्र की राजकीय यात्रा करने वाले हैं.

क्वात्रा ने कहा, “यहां उल्लेखनीय है कि यह प्रधानमंत्री की मिस्र की पहली यात्रा होगी और मैं यह भी बताना चाहता हूं कि यह 1997 के बाद किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की मिस्र की पहली आधिकारिक द्विपक्षीय यात्रा होगी.”

उन्होंने कहा कि बीच में दौरे हुए हैं, लेकिन वे ज्यादातर बहुपक्षीय कार्यक्रमों के लिए होते रहे हैं.

पीएम मोदी 24 जून को काहिरा पहुंचेंगे.

विदेश सचिव ने कहा, “हाल ही में, मिस्र के राष्ट्रपति ने भारत की राजकीय यात्रा की थी, जब उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में हमारे गणतंत्र दिवस समारोह की शोभा बढ़ाई थी. प्रधान मंत्री के 24 जून की दोपहर में काहिरा पहुंचने की उम्मीद है, जहां उनकी पहली बातचीत भारतीय यूनिट के साथ होगी.”

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि मिस्र के राष्ट्रपति की यात्रा के बाद से पिछले कई महीनों में, भारत ने मिस्र के साथ मंत्री स्तर के राजनीतिक आदान-प्रदान का गहन स्तर देखा है.

विदेश सचिव ने कहा, “स्वयं विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री और पर्यावरण मंत्री ने मिस्र की यात्रा की है. इसी तरह मिस्र सरकार के कम से कम तीन से चार मंत्री भी भारत आए हैं. यहां तक ​​कि जैसा कि हम बात कर रहे हैं एक मंत्री स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व में सुइस नहर प्राधिकरण की अध्यक्षता भारत के पास में हैं, यह स्पष्ट रूप से आपको दिखाता है कि भारत और मिस्र दोनों अपने संबंधों के सभी पहलुओं को मजबूत करने पर कितना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.”

पीएम मोदी की यात्रा के बारे में आगे बात करते हुए, क्वात्रा ने कहा कि भारत इकाई के साथ बातचीत के बाद, प्रधानमंत्री मिस्र में मौजूद छोटे भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे और मिस्र में कुछ प्रमुख हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे.

उन्होंने कहा, “उनका अगला दिन अल-हकीम मस्जिद की यात्रा के साथ शुरू होगा. यह 11वीं शताब्दी की मस्जिद है जिसे बोहरा समुदाय द्वारा पुनर्निर्मित किया गया था और अल-हकीम मस्जिद की यात्रा के बाद हेलियोपोलिस युद्ध स्थल का दौरा किया जाएगा. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मिस्र के लिए लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि प्रधानमंत्री उनकी कब्रगाह पर भी जाऐंगे.”

क्वात्रा ने कहा कि इसके बाद प्रधानमंत्री का मिस्र के राष्ट्रपति के साथ आधिकारिक बातचीत होगी, जिसमें मिस्र के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता और उस दिन विभिन्न समझौता ज्ञापनों और समझौतों पर हस्ताक्षर शामिल हैं.

मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती की हालिया भारत यात्रा को याद करते हुए उन्होंने कहा, “भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान मिस्र को विशेष अतिथि के रूप में भी आमंत्रित किया गया है.”

क्वात्रा ने यह भी कहा कि पीएम मोदी की यात्रा एक “बहुत तेज, पारस्परिक यात्रा” है, जो मिस्र के राष्ट्रपति सिसी की भारत यात्रा के छह महीने के भीतर होने जा रही है.

क्वात्रा ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं और हमें विश्वास है कि पीएम मोदी की मिस्र यात्रा न केवल हमारे दोनों देशों के बीच संबंधों को निरंतर गति सुनिश्चित करेगी, बल्कि हमारे दोनों देशों के बीच व्यापार और आर्थिक संबंधों के नए क्षेत्रों में विस्तार करने में भी मदद करेगी.” 

मिस्र दौरे से पहले पीएम मोदी राष्ट्रपति जो बाइडेन के न्योते पर अमेरिका पहुंचेंगे.


यह भी पढ़ें: पुणे में पढ़ने की संस्कृति को वापस लाने का नया तरीका, लाइब्रेरी या कैफे नहीं बल्कि पार्क है नया बुक क्लब


 

share & View comments