scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशविदेशों में एडमिशन पाने के बाद भी यूपी-बिहार के OBC छात्रों के लिए वहां पढ़ना एक सपना है

विदेशों में एडमिशन पाने के बाद भी यूपी-बिहार के OBC छात्रों के लिए वहां पढ़ना एक सपना है

देश के राज्यों में, झारखंड, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र विदेश जाने वाले ओबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करते हैं, लेकिन बिहार और उत्तर प्रदेश सूची में नहीं हैं.

Text Size:

पटना: बिहार के 28 वर्षीय ओबीसी छात्र पीयूष आनंद ने पिछले साल एलएलएम डिग्री के लिए प्रतिष्ठित एसओएएस यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन में दाखिला लिया. लेकिन वह अभी भी भारत में हैं. उन्होंने राजनेताओं, सरकारी अधिकारियों, कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और फंडिंग के लिए सोशल मीडिया अभियान भी चलाया.

विदेश में पढ़ने के इच्छुक ओबीसी छात्रों को समर्थन देने के लिए बिहार के पास बजट नहीं है.

अपने आवेदन की कॉपी दिखाते हुए आनंद कहते हैं, ”मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आवेदन भेजा, जदयू कार्यकर्ताओं से मिला और तेजस्वी यादव से मिलने की कोशिश की, लेकिन मुझे कहीं से भी कोई मदद नहीं मिली.” अब सरकार ओबीसी समुदायों के लिए छात्रवृत्ति नीति बनाने की बात कर रही है.

लेकिन आनंद को इस बात की चिंता है कि जब तक नीति लागू होगी, तब तक वह लंदन में अध्ययन करने का अवसर खो चुके होंगे. पिछले एक साल से बिहार सरकार सोशल मीडिया पर इस नीति का प्रचार करती रही है, लेकिन अभी तक इसकी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के फेसबुक पेज पर ऐसी ही एक पोस्ट में लिखा है, “हमारी सरकार उच्च शिक्षा के लिए बिहार के विश्वविद्यालयों के शीर्ष 100 छात्रों को विदेश भेजेगी.”

देश के राज्यों में, झारखंड, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र विदेश जाने वाले ओबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करते हैं, लेकिन बिहार और उत्तर प्रदेश सूची में नहीं हैं. लंबे समय से राजद और समाजवादी पार्टी के ओबीसी नेताओं के नेतृत्व वाली सरकारें चलाने वाले ये दोनों राज्य इस योजना में पिछड़ रहे हैं.

पड़ोसी झारखंड ने 2021-22 शैक्षणिक वर्ष के लिए ‘मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा ओवरसीज स्कॉलरशिप’ की शुरुआत के साथ आदिवासी समुदायों के छात्रों को फंड देना शुरू किया, लेकिन 2022 तक अल्पसंख्यक ओबीसी और अनुसूचित जाति समुदायों के उम्मीदवारों को शामिल करने के लिए पात्रता का विस्तार किया गया. इस स्कॉलरशिप के तहत पिछले साल 25 छात्रों को पढ़ाई के लिए विदेश भेजा गया था, जिसमें उनका हवाई टिकट और यूनिवर्सिटी ट्यूशन फीस शामिल थी.

हालांकि राजस्थान में ओबीसी के लिए विशिष्ट छात्रवृत्ति नहीं है, इसने 2021 में शैक्षणिक उत्कृष्टता योजना के लिए आवश्यकता-आधारित राजीव गांधी छात्रवृत्ति की शुरुआत की. यह छात्रवृत्ति सभी श्रेणियों के छात्रों के लिए खुली है और यूएस, यूके और अन्य देशों में 150 विश्वविद्यालयों को कवर करती है. 25 लाख रुपये की वार्षिक पारिवारिक आय वाले राज्य के स्थायी निवासी आवेदन करने के पात्र हैं. इस वर्ष योजना का लाभ 245 विद्यार्थियों को मिला है.

लेकिन आलोचकों का दावा है कि यह योजना सिविल सेवकों के बच्चों के लिए लाभदायक साबित हो रही है.

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष भट्टा राम जिन्होंने पिछले साल इस मुद्दे के बारे में राजस्थान सरकार को लिखा था, वो कहते हैं, “इस योजना में एससी, एसटी, ओबीसी के लिए सीटें आरक्षित नहीं हैं. अधिकारियों के बच्चे सरकारी मदद से विदेश पढ़ने जा रहे हैं.”

केरल में, ओबीसी छात्र जिन्होंने विदेशी विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त किया है, वे पिछड़ा वर्ग विकास विभाग की विदेशी छात्रवृत्ति के तहत अधिकतम 10 लाख रुपये प्राप्त कर सकते हैं.

आनंद जैसे उम्मीदवारों के लिए, बिहार में समान फंडिंग के अवसरों की कमी निराशाजनक और हतोत्साहित करने वाली है. पिछले साल, उन्होंने राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव को भी याचिका दी थी.

पीयूष आनंद ने अपनी याचिका में लिखा था, “कुछ राज्य सरकारें अपने राज्य के छात्रों को विदेशों में उच्च शिक्षा के समान अवसर प्रदान करने के लिए छात्रवृत्ति योजनाएं चला रही हैं. बिहार को भी ऐसी योजना शुरू करनी चाहिए. कम से कम 100 छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए भेजा जाना चाहिए.”

आनंद अभी भी मंत्री के कार्यालय से जवाब का इंतजार कर रहे हैं.

कहीं और, जीवन बदल रहे हैं

ओबीसी राजनीति और सकारात्मक कार्रवाई स्पेक्ट्रम में, विदेश में अध्ययन करना मध्य वर्ग के बीच विशेष रूप से महत्वपूर्ण आकांक्षा है.

आकांक्षा, जिसे झारखंड सरकार से उसी साल स्कॉलरशिप मिली थी, जिस साल इसे लॉन्च किया गया था, वह पिछले साल इंग्लैंड के लॉफबोरो यूनिवर्सिटी से क्लाइमेट चेंज साइंस एंड मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद भारत लौटी थी. वह अब रांची में स्थित है, दिल्ली मुख्यालय वाले थिंक टैंक, iForest या इंटरनेशनल फॉर्म फॉर एनवायरनमेंट, सस्टेनेबिलिटी एंड टेक्नोलॉजी के साथ एक शोध सहयोगी के रूप में काम कर रही है.


यह भी पढ़ेंः ओडिशा रेल हादसे के बाद कांग्रेस ने की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग


अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय के एक सदस्य के रूप में, विदेश में पढ़ाई करना आकांक्षा के लिए एक समय कल्पना थी, जब तक कि उसने झारखंड सरकार की छात्रवृत्ति योजना के बारे में एक अखबार की रिपोर्ट पढ़ी थी. इसने उनके सपनों को पंख दिए. वह एक स्थान सुरक्षित करने वाले पांच छात्रों के पहले बैच में से एक थी और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

आकांक्षा ने कहा, “आदिवासी और पिछड़े समुदायों से आने वाले मेरे जैसे छात्रों के लिए ऐसी योजनाएं बहुत महत्वपूर्ण हैं. हमारे पास विदेश जाने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है, और हमारे दाखिले बेकार हो जाते हैं.”

झारखंड सरकार की योजना के एक अन्य लाभार्थी रांची के हम्माद अहमद अंसारी हैं- जो बुनकर समुदाय (जुलाहा मोमिन) से हैं. वह वर्तमान में मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा ओवरसीज स्कॉलरशिप के ओबीसी श्रेणी के लाभार्थी के रूप में यूके में अपना एलएलएम पूरा कर रहे हैं, इस स्कॉलरशिप में वारविक विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक कानून का अध्ययन करते समय उनका खर्च, किराया और ट्यूशन फीस शामिल है. उन्होंने कहा कि यह करीब 50 लाख रुपये है.

जब अंसारी ऋण-मुक्त एलएलएम की डिग्री लेकर झारखंड लौटेंगे, तो उनकी योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग समुदायों या सीमित संसाधनों वाले किसी भी व्यक्ति को “गुणवत्तापूर्ण कानूनी शिक्षा” प्रदान करने के अवसर तलाशने की है.

उन्होंने कहा, “यह एक लंबा रास्ता है, लेकिन मेरे साथियों और अल्लाह के आशीर्वाद की मदद से, मुझे लगता है कि मैं ऐसा कर सकता हूं.”

इस बीच, बिहार में आनंद के लिए समय निकलता जा रहा है. उन्होंने अपने प्रवेश को एक साल के लिए टाल दिया और एसओएएस में अपनी सीट रिजर्व करने के लिए उन्होंने 2 लाख रुपये का भुगतान किया जिसके लिए उन्होंने एक पारिवारिक मित्र से लोन लिया हालांकि, वह 2022 में था, और अब उन्हें इस शैक्षणिक वर्ष में कक्षाओं में भाग लेने के लिए जुलाई तक कम से कम 40 लाख रुपये की आवश्यकता है. हर बीतते दिन के साथ SOAS में शामिल होने की उसकी खुशी कड़वाहट में बदल रही है.

पटना में अपने एक कमरे के घर में बैठे आनंद कहते हैं, “मैंने सोचा था कि एक साल के भीतर, मुझे सरकार से कुछ मदद मिलेगी. जुलाई में एक साल पूरा हो जाएगा, और मैं अपना पैसा और एडमिशन दोनों खो दूंगा.”

शोरगुल की राजनीति, योजना की नजर नहीं

आनंद के प्रयासों ने ओबीसी छात्रों के लिए सरकार की योजना बनाई विदेशी फैलोशिप के बारे में मीडिया में बहुत चर्चा की है. एक स्थानीय समाचार पत्र ने यहां तक दावा किया कि सरकार योग्य छात्रों को फेलोशिप प्रदान करेगी. “छात्रों का विदेश में पढ़ने का सपना होगा पूरा, बिहार सरकार देगी 50 लाख रुपये का कर्ज”, इस हेडलाइन में घोषणा की गई. हालांकि, अधिकारियों ने इसका खंडन किया है.

बिहार के शिक्षा मंत्रालय के प्रधान सचिव दीपक सिंह ने कहा, “अभी ऐसी कोई चर्चा नहीं हो रही है.” उन्होंने स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार सरकार की इस तरह की योजना शुरू करने की प्लानिंग अभी शुरूआती चरण में है.

वो कहते हैं, “ढांचा अभी तक तैयार नहीं किया गया है. यह सिर्फ एक विचार है. हमें योग्यता पर विचार करने की आवश्यकता है, कौन आवेदन कर सकता है, और प्रत्येक छात्र पर कितना पैसा खर्च किया जाएगा. प्रारंभ में, राशि सीमित होगी. हालांकि, हमें यह देखने की जरूरत है कि कितने छात्र आवेदन करते हैं. अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है. ”

संयोग से आनंद ने पिछले साल सितंबर में भी सिंह से मुलाकात की थी, लेकिन अब तक कुछ नहीं हो पाया है.

आनंद ने निराशा में कहा, “मैंने मुख्यमंत्री कोष से भी मदद मांगी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.” प्रमुख सचिव ने कहा कि वह इस मामले को कैबिनेट बैठक में उठाएंगे.

आनंद का संघर्ष राजनीति और नीति के बीच की खाई का उदाहरण है, और विपक्ष इच्छुक छात्रों के बीच असंतोष को कम करने में तेज है.

बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इसे जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) की ‘विफलता’ करार दिया है.

बिहार बीजेपी की ओबीसी विंग के महासचिव निखिल आनंद ने कहा, ‘महागठबंधन सरकार ने वादा किया था कि विदेशों में पढ़ने वाले ईबीसी-ओबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति या वित्तीय सहायता दी जाएगी, लेकिन यह सिर्फ बातें लगती हैं.’ जदयू और राजद ने अगर किसी समुदाय को सबसे ज्यादा ठगा है तो वह है अति पिछड़ा और पिछड़ा वर्ग-वोट बैंक की राजनीति का शिकार. केवल नीतीश कुमार ही जिम्मेदार हैं.’

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के विधायक संदीप सौरभ, जिन्होंने आनंद को शिक्षा मंत्रालय से जोड़कर और सीएम के कोष के बारे में जानकारी प्रदान करके सहायता की, ऐसी छात्रवृत्ति की अनुपस्थिति को राज्य का दुर्भाग्य बताते हैं. “मैंने पीयूष आनंद की मदद करने की कोशिश की, लेकिन सरकार ने इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.”

उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान ओबीसी छात्रवृत्ति का वादा चर्चा का विषय बन गया था. असंतोष के इस दौर में कुछ पोस्टडॉक्टोरल फेलो ओबीसी छात्रों के लिए इसी तरह की मांग उठा रहे हैं.

ओबीसी ओवरसीज स्कॉलरशिप का मामला अभी हमारे संज्ञान में नहीं आया है, लेकिन इस पर काम होना चाहिए. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अब्दुल हफीज ने कहा, अगर ओबीसी को मुख्यधारा में एकीकृत करना है, तो ऐसी नीतियां बहुत महत्वपूर्ण हैं.

इस मुद्दे को राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के घोषणापत्र में शामिल किया गया था. 2022 में एक चुनावी रैली के दौरान, पार्टी प्रमुख जयंत सिंह ने घोषणा की कि दुनिया के शीर्ष 500 विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने वाले एससी/एसटी और ओबीसी समुदायों के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू की जाएगी.

“जब हम (2022 यूपी विधानसभा) चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र तैयार कर रहे थे, तो हमने कई विशेषज्ञों से सलाह ली. उनसे चर्चा कर हमने इस मुद्दे को अपने घोषणापत्र में शामिल किया. विदेश में अध्ययन की सुविधा के लिए सरकार के पास एक योजना होनी चाहिए. इसलिए हमने ओबीसी छात्रों के लिए इस योजना को शामिल किया.”

हालांकि, उन्होंने माना कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है. “हम सरकार में भी नहीं हैं. हम इस मुद्दे को विधानसभा सत्र में उठाएंगे और (योगी आदित्यनाथ) सरकार पर दबाव बनाएंगे.”

केंद्र सरकार की राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति योजना

अभी के लिए, बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के पात्र छात्र केंद्र सरकार की राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो अनुसूचित जाति, विमुक्त घुमंतू और अर्द्ध-घुमंतू जनजातियों, भूमिहीन खेतिहर मजदूरों और पारंपरिक कारीगर समुदायों के लिए खुली है. हालांकि इसमें ओबीसी शामिल नहीं हैं. महिलाओं के लिए तीस फीसदी सीटें आरक्षित हैं.

इस योजना के तहत, केंद्र सरकार 125 छात्रों के लिए ट्यूशन फीस, आवास और हवाई यात्रा का खर्च वहन करती है, जिनमें से 115 अनुसूचित जाति के हैं.

अब, इस योजना में ओबीसी को शामिल करने और लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने की मांग बढ़ रही है.

एकलव्य इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक और सीईओ राजू केंद्रे ने कहा, “पिछले साल लंदन में, मैंने इस बारे में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को एक पत्र लिखा था. मैंने मांग की कि सीटों की संख्या बढ़ाकर 1,000 की जानी चाहिए. हमने ओबीसी, खानाबदोश जनजातियों और विमुक्त जनजातियों को शामिल करने की भी मांग की. ”केंद्र भारत के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययन करने में मदद करने के लिए हाशिए के समुदायों के छात्रों के साथ काम करते हैं.

उन्होंने हाल ही में एकलव्य ग्लोबल स्कॉलर्स प्रोग्राम (जीएसपी) लॉन्च किया और लगभग 60 छात्रों का मार्गदर्शन किया, जिनमें से 40 ने 2022-23 में यूके में ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज, एलएसई और अमेरिका में कोलंबिया सहित शीर्ष विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्राप्त किया.

झारखंड सरकार की छात्रवृत्ति ने अंसारी के लिए एक पूरी नई दुनिया खोल दी है. जिस चीज ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया वह है शिक्षा प्रणाली और प्रोफेसरों की इच्छा जो वह कहना चाहते हैं उसे सुनने की इच्छा.

अंसारी ने कहा, “वे एक छात्र के दृष्टिकोण को जानना चाहते हैं, और हमें उसी के आधार पर चिन्हित किया जाता है. हमारे पास लंबे इंटरैक्टिव सेमिनार हैं. यह भारत में दुर्लभ है.” अंसारी कानून के प्रोफेसर बनने की इच्छा रखते हैं. वह भारत को याद करते हैं, और झारखंड लौटने की आशा कर रहे हैं ताकि वह समुदाय को वापस योगदान दे सके.

उन्होंने कहा, “यह छात्रवृत्ति भारत का भविष्य है.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ेंः ‘सपने देखना हमारे लिए बहुत बड़ी चीज है’, दलित मजदूर के बेटे ने पास की UPSC, अब हैं ‘IRS साहब’


 

share & View comments