नई दिल्ली: अब जब सत्ता का महासंग्राम की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. कल सुबह सात बजे कई नेताओं के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीनों में दबना शुरू हो जाएगा. ऐसे में 10 अप्रैल बुधवार का दिन भी काफी खास रहने वाला है. राहुल गांधी ने आज अमेठी से नामांकन भरा वहीं पीएम मोदी और अमित शाह ने दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के लिए कमर कस लिया है. पीएम मोदी पणजी गोवा में रैली को संबोधित किया वहीं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने भी कासगंज और फिरोजाबाद में रैली संबोधित किया. बता दें कि पहले चरण के तहत गुरुवार को 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान होगा. इसके लिए राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार थमने के बाद से ही डोर टू डोर कैंपेन में लगी हैं.
10 अप्रैल: सत्ता के महासंग्राम से जुड़ी हर खबर
सुबह से थीं इस्तीफे की अटकलें, गुजरात में ओबीसी मतदाताओं पर पड़ेगा बड़ा असर
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के ठीक एक दिन पहेल अल्पेश ठाकोर ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसे पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, खासकर गुजरात कांग्रेस के लिए. उनके इस्तीफे की अटकलें सुबह से थीं. उनके इस कदम से गुजरात में कांग्रेस के ओबीसी वोट पर बड़ा असर पड़ सकता है. वह गुजरात कांग्रेस पार्टी से विधायक बने थे. उनके साथ दो अन्य विधायक धवल सिंह ठाकोर और भरत जी ठाकोर ने भी पार्टी से इस्तीफा दिया है. अल्पेश गुजरात कांग्रेस के ओबीसी चेहरा माने जाते हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने यूपी बिहार के लोगों के खिलाफ बयानबाजी की थी, जिसके बाद से वह पार्टी में अलग-थलग चल रहे थे. इससे पहले अल्पेश की बनाई ठाकोर सेना ने उन्हें पार्टी से इस्तीफा देने या 24 घंटे में अपना रुख स्पष्ट करने का अल्टीमेटम दिया था.
अल्पेश ठाकोर राजनीतिक विरासत से आते हैं. उनके पिता भी कांग्रेस में रहे हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अल्पेश ठाकोर को ओबीसी चेहरा, हार्दिक पटेल को पाटीदार चेहरा बनाया था और दलित नेता जिग्नेश मेवानी को चुनाव में समर्थन देकर गुजरात में पार्टी ने अपने सामाजिक आधार को बढ़ाया था, जिसका नतीजा हुआ था कि वहां सत्तारूढ़ बीजेपी 2017 विधानसभा चुनाव बहुत ही करीब से जीत पाई थी.
गुजरात चुनाव में कांग्रेस को मिली सफलता के बाद पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार कांग्रेस का प्रभारी बनाया था. लेकिन बिहार और यूपी के लोगों के खिलाफ बयानबाजी के कारण पार्टी ने उन्हें बिहार से दूर कर लिया था, जिसके बाद से वह पार्टी में अलग-थलग चल रहे थे.
वहीं एक महीने पहले 8 मार्च को भी गुजरात के राजनीतिक गलियारों में अफवाह थी कि कांग्रेस के ओबीसी विधायक अल्पेश ठाकोर किसी भी समय इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो सकते हैं. इस अफवाह के बीच कांग्रेस के दो विधायक इस्तीफा दिये थे और उनमें से एक सत्ताधारी पार्टी में शामिल हो गया था. चर्चा यह थी कि भाजपा उन्हें मंत्री पद या लोकसभा का टिकट दे सकती है. यह भी कयास थे कि उन्हें मंत्री बनाया जाएगा और उनकी पत्नी को लोकसभा टिकट दिया जा सकता है.
अमित शाह उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में चुनावी रैली में बोले
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ’10 साल तक यूपीए की सरकार ने उत्तर प्रदेश को कर्जे के अलावा कुछ नहीं दिया था. और 13वें वित्त आयोग के अंतर्गत केंद्र की कांग्रेस सरकार ने मात्र 3,30,000 हजार करोड़ रुपये की धनराशि यूपी को दी थी. अमित शाह ने अपने सरकार के किए कामों को बारे में बताते हुए कहा,’14वें वित्त आयोग के अंतर्गत हमने 10,27,323 करोड़ रुपये यूपी के विकास के लिए दिए हैं.’
शाह ने निजाम का मतलब बताते हुए विपक्ष को घेरते हुए कहा, ‘नसीमुद्दीन सिद्दीकी से मुक्ति, इमरान मसूद से मुक्ति
आजम खान से मुक्ति, अतीक अहमद से मुक्ति और मुख्तार अंसारी से मुक्ति. भाजपा सरकार ने यूपी को निजाम मुक्त कर दिया है.’
भाजपा अध्यक्ष ने कश्मीर मुद्दे पर विपक्ष को घेरते हुए कहा, ‘उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि कश्मीर का अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए. सपा , बसपा और कांग्रेस को इस पर अपना स्टैंड साफ़ करना चाहिए. उमर अब्दुला तो क्या उनकी 7 पुश्तें भी आ जाएं, कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता.’
चुनाव आयोग ने कहा- दावेदारों के समान अवसर देने के सिद्धांत से मेल नहीं खाती फिल्म की सामग्री
निर्वाचन आयोग ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की रिलीज पर लोकसभा चुनाव के अंत तक रोक लगा दी. आयोग ने कहा कि ऐसी किसी भी सामग्री को नहीं दिखाया जा सकता जो चुनाव में सभी दावेदारों को समान अवसर उपलब्ध कराने के सिद्धांत से मेल नहीं खाती हो.
वहीं इससे पहले एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस मसले पर चुनाव आयोग ही फैसला करेगा कि फिल्म रिलीज होगी या नहीं.
राहुल गांधी ने अमेठी में भरा नामांकन, साधा पीएम पर निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी पहुंच गये हैं. वह नामांकन कर चुके हैं. उससे पहले उन्होंने अमेठी में रोड शो किया. उनके साथ बहन प्रियंका गांधी उनके पति रॉबर्ट वाड्रा और उनके बेटे- बेटी भी मौजूद थे. रोड शो में काफी भीड़ दिख रही थी. सोनिया गांधी भी अमेठी जिला मुख्यालय पहुंची थी. राहुल गांधी ने चार सेट में पर्चा भरा. अमेठी में नामांकन करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी यह मान लिया है कि राफेल डील में घोटाला हुआ था. लोकसभा चुनाव में केरल की वायनाड सीट से पर्चा भरने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज (बुधवार) अमेठी से नामांकन भरा.
रोड शो कर भरेंगे नामांकन
कांग्रेस अमेठी के सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक वाजपेयी ने बताया, ‘राहुल गांधी नामांकन के लिए अमेठी पहुंचेंगे और नामांकन करने से पहले एक रोड शो करेंगे. वे मुंशीगंज-दरपीपुर के रास्ते होते हुए गौरीगंज नगर जाएंगे. रोड शो में क्षेत्र के तमाम लोगों के शामिल होने की संभावना बताई जा रही है.’
कांग्रेस कार्यकर्ता रोड शो को भव्य बनाने की तैयारी कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह रोड शो वायनाड से भी भव्य करने की योजना है. राहुल लगभग दो घंटे तक रोड शो करने के बाद लगभग 12 बजे नामांकन करेंगे.
गौरतलब है कि राहुल गांधी अमेठी से लगातार तीन बार सांसद चुने गए हैं. 2004 में उन्होंने पहली बार यहां से जीत हासिल की थी. फिर 2009 में और 2014 में भी वह इस सीट से विजयी रहे थे. पिछली बार उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की स्मृति ईरानी को चुनाव में हराया था. इस लोकसभा चुनाव में भी उनके सामने स्मृति ईरानी हैं.
भाजपा ने दूसरे और तीसरे चरण के लिए प्रचार में झोंकी ताकत
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव का प्रचार थमने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर संगठन और सरकार के कई नेता बुधवार को प्रदेश में जनसभाएं और बैठक कर रहे हैं.
प्रदेश के मीडिया इंचार्ज मनीष दीक्षित के मुताबिक, ‘भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज (बुधवार) एटा लोकसभा क्षेत्र में कासगंज स्थित भागवत इंटर कॉलेज और फिर फिरोजाबाद के पीडी जैन इंटर कॉलेज में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा करेंगे.’
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आंवला लोकसभा क्षेत्र में फरीदपुर स्थित सीएस इंटर कालेज, फिर बदायूं लोकसभा क्षेत्र में मुजडिया तिराहे के सामने बिलसी, फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के बाह और सबसे बाद में एटा क्षेत्र में जलेसर स्थित एमजी कालेज ग्राउंड में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे.
उन्होंने बताया, ‘प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा हाथरस, अलीगढ़ और बुलंदशहर में संगठनात्मक बैठकों में शामिल होंगे. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य डुमरियागंज क्षेत्र के शोहरतगढ़ में चुनावी जनसभा और ‘विजय लक्ष्य पिछड़ा वर्ग सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार के लिए जनसभा और ‘विजय लक्ष्य पिछड़ा वर्ग सम्मेलन’ संबोधित करेंगे.’
(आईएएनएस और एएनआई के इनपुट्स के साथ)