दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के फीचर कार्टून में, साजिथ कुमार ओडिशा ट्रिपल-ट्रेन त्रासदी पर विदेश मंत्री एस जयशंकर की टिप्पणी पर व्यंग्य करते हैं.
इस दृष्टांत में, सतीश आचार्य शक्तिशाली को बचाने वाली ‘कवच प्रणाली’ का मजाक उड़ाते हैं.
नाला पोन्नपा भी, ओडिशा ट्रिपल-ट्रेन त्रासदी के ‘कवच प्रणाली’ पर रेल मंत्रालय के दृष्टिकोण को प्रस्तुत करने के लिए दिखाता है.
आलोक निरंतर डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के बयान पर आंख मूंदने के लिए केंद्र पर कटाक्ष करते हैं.
संदीप अध्वर्यु का यह चित्रण विश्व पर्यावरण दिवस पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर निर्भरता का व्यंग्यात्मक प्रतिनिधित्व दर्शाता है.