दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं.जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के फीचर कार्टून में, सतीश आचार्य विपक्षी एकता पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्विभाजन पर कटाक्ष कर रहे है. कांग्रेस की आलोचक ममता ने कर्नाटक में राष्ट्रीय पार्टी की भारी जीत के बाद अपनी आवाज़ को धीमा कर दिया और कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस का समर्थन तभी करेगी जब वह अपने राज्य के लिए अपनी आकांक्षा का “बलिदान” करने को तैयार हो.
कार्टूनिस्ट आर. प्रसाद ने 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को प्रत्यर्पित करने के अमेरिका के फैसले पर अपनी बात राखी है, न कि उसके बचपन के दोस्त और सह-साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली को.
सिद्धारमैया को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने से पहले साजिथ कुमार कांग्रेस की आंतरिक तकरार पर कटाक्ष करते हैं. जीत के बाद पार्टी नेता राहुल गांधी ने कहा था, ‘कर्नाटक ने प्यार को वोट दिया.’ कार्टूनिस्ट “नाराज़गी” के बारे में भी बात की, डी.के. शिवकुमार शीर्ष पद पर हार गए.
संदीप अध्वर्यु नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के इर्द-गिर्द वर्तमान मीडिया का ध्यान आकर्षित किया जिन पर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को ड्रग मामले में न फंसाने के लिए 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है. दूसरी ओर, कार्टूनिस्ट ने संकेत दिया कि कुश्ती संघ के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए चल रहे विरोध को अनसुना कर दिया गया है.
(इन कार्टून्स को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)