scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावतेज प्रताप की बगावत, बनाएंगे लालू—राबड़ी मोर्चा

तेज प्रताप की बगावत, बनाएंगे लालू—राबड़ी मोर्चा

लोकसभा चुनाव के तहत बिहार में पार्टी के सीट बंटवारे से नाराज तेज प्रताप बिहार की दो सीटों पर अपने प्रत्याशी को खड़े करने की मांग पर अड़े.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पार्टी से बगावत कर दी है. लोकसभा चुनाव के तहत बिहार में सीटों बंटवारे से नाराज तेज प्रताप ने लालू—राबड़ी मोर्चा बनाने का ऐलान कर दिया है. उनका कहना है कि अगर हमारी बात नहीं मानी गई तो हम सभी सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार उतारेंगे. तेज प्रताप बिहार की दो सीटों पर अपने प्रत्याशी को खड़े करने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. राजद ने जहानाबाद सीट से सुरेंद्र यादव को मैदान में उतारा है. वहीं शिवहर सीट से प्रत्याशी की घोषणा अभी नहीं हुई है.

तेज प्रताप ने अपनी मांगों को दोहराते हुए बिहार से जहानाबाद और शिवहर की दोनों सीटों से युवा प्रत्याशियों को उतारने की मांग की है. उनका कहना है कि पार्टी कार्यकर्ताओं की है और उन्हीं से ही चलती है. पार्टी को युवाओं मौका देना चाहिए.

तेज प्रताप बीते कई दिनों से पार्टी और परिवार के खिलाफ झंडा उठाए हुए हैं. उनका कहना है कि वह पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी की सीट रही सारण से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. पहले वह मां से आग्रह करेंगे कि वह इसी सीट से लड़ें.

उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने सभी सीटों पर मिलकर चुनाव में उतरने की बात कही थी. जबकि ऐसा नहीं हुआ है. अब चुनाव पास में है. इसलिए हमने इस मोर्चा को खड़ा किया है. हम भी मैदान में अपने प्रत्याशी उतारेंगे. पार्टी की कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता जो चाहेगी वही करेगी. हम जनता क हित के लिए काम करेंगे.

share & View comments