scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमचुनावकर्नाटक विधानसभा चुनावप्रियंका का मोदी पर हमला, कहा- कर्नाटक में महंगाई, बेरोजगारी, 40% कमीशन का आतंक, 12438 लोगों ने दी जान

प्रियंका का मोदी पर हमला, कहा- कर्नाटक में महंगाई, बेरोजगारी, 40% कमीशन का आतंक, 12438 लोगों ने दी जान

अडाणी-मोदी के रिश्ते पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा नेहरू जी ने बेंगलुरु का हवाई अड्डा और इंदिरा जी ने न्यू मंगलुरु पोर्ट बनवाया था, लेकिन वो भी मोदी जी ने अपने उद्योगपति मित्र को दे दिए.

Text Size:

नई दिल्ली : कर्नाटक में रविवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी और राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा मोदी जी, कर्नाटक में 4 सालों में 6487 किसानों ने, गरीबी की वजह से 542 लोग और बेरोजगारी की वजह से 1675 लोग और कर्ज-घाटे की वजह से 3734 लोगों ने आत्महत्या की है.

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी, कर्नाटक में महंगाई का आतंक है. कर्नाटक में बेरोजगारी का आतंक है. कर्नाटक में 40% कमीशन सरकार का आतंक है.’

प्रियंका ने कहा, ‘PM मोदी को कर्नाटक में भाषण देना था. अधिकारियों ने सोचा- चलो भाषण में रोजगार का मुद्दा रखते हैं, लेकिन उन्हें याद आया कि BJP ने तो रोजगार दिया नहीं है. फिर सोचा- महंगाई का मुद्दा रखते हैं लेकिन महंगाई भी बढ़ चुकी है. जब कुछ समझ में नहीं आया तो भाषण में अधिकारियों ने आतंकवाद का मुद्दा डाल दिया.’

गौरतलब है कि बीजेपी राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आने पर आतंकवाद बढ़ने का मुद्दा बना रही जिस पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पलटवार किया. उन्होंंने कर्नाटक के मोदबिद्री में एक जनसभा के दौरान ये बातें कही.

अडाणी-मोदी के रिश्ते पर निशाना साधते हुए गांधी ने कहा, ‘नेहरू जी ने बेंगलुरु का हवाई अड्डा और इंदिरा जी ने न्यू मंगलुरु पोर्ट बनवाया था, लेकिन वो भी मोदी जी ने अपने उद्योगपति मित्र को दे दिए. मोदी जी रोजगार देने वाली देश की संपत्तियां अपने उद्योगपति मित्रों को बेच रहे हैं. अब अगर यह आतंक नहीं है तो क्या है?’

मणिपुर में भड़की हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता कहा कि राज्य में आग लगी हुई है, लोग मारे जा रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को इससे कोई लेना देना नहीं है. मणिपुर आज नफरत की राजनीति के कारण जल रहा है. इसी नफरत की राजनीति के खिलाफ हमने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू की थी.

राहुल ने मोदी को निशाने पर लिया

वहीं राहुल गांधी ने कहा , ‘जब BJP के नेता खड़गे जी की हत्या की बात करते हैं तो मोदी जी एक शब्द नहीं बोलते हैं. PM मोदी को इसके बारे में बोलना चाह‍िए. खड़गे जी के बारे में तमीज से बात करनी चाह‍िए.’

‘हमारे रोड शो में सारे नेता एक साथ खड़े दिखते हैं. जबकि मोदी जी के रोड शो में बोम्मई जी, येदियुरप्पा जी गाड़ी से बाहर रहते हैं. मोदी जी गाड़ी में चलते हैं, बाकी नेता सड़क पर चलते हैं.’


यह भी पढ़ें : ‘मोदी का करिश्मा, आरक्षण कोटे में बदलाव’, दक्षिण कर्नाटक में JD(S) को कमजोर करने के लिए BJP के तीन हथियार


 

share & View comments