scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमदेशपुलवामा में टला बड़ा हादसा- पुलिस ने आतंकी के सहयोगी को पकड़ा, बरामद किया 5 से 6 किलोग्राम IED

पुलवामा में टला बड़ा हादसा- पुलिस ने आतंकी के सहयोगी को पकड़ा, बरामद किया 5 से 6 किलोग्राम IED

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार आतंकी के सहयोगी की पहचान पुलवामा के अरिगम निवासी इश्फाक अहमद वानी के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर पुलिस ने पुलवामा में एक आतंकी के सहयोगी को पकड़कर एक बड़े हादसे को होने से रोक लिया और लगभग 5 से 6 किलोग्राम वजन का एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया.

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार आतंकी के सहयोगी की पहचान पुलवामा के अरिगम निवासी इश्फाक अहमद वानी के रूप में हुई है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है.

कश्मीर जोन पुलिस ने रविवार दोपहर ट्वीट किया, “पुलवामा पुलिस ने एक आतंकी के सहयोगी इशफाक अहमद वानी जो कि अरिगम पुलवामा का निवासी है, को पकड़कर और उसके खुलासे पर एक आईईडी (लगभग 5-6 किग्रा) बरामद करके एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया साथ ही मामला दर्ज कर लिया गया है.”

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए शुक्रवार को शुरू हुआ व्यापक तलाशी अभियान रविवार को भी जारी रहा.

अधिकारियों ने कहा, “राजौरी के कंडी इलाके में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है.”

5 मई को जम्मू-कश्मीर के राजौरी के कंडी इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान में कुल पांच सैनिकों की जान चली गई थी.

जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के साथ भारतीय सेना के आतंकवाद विरोधी ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ के दौरान पांच जवान शहीद हो गए थे.


यह भी पढ़ें: ‘23,000 लोगों को निकाला गया, स्थिति सामान्य होने की ओर’, मणिपुर हिंसा पर सेना ने कहा- हालात नियंत्रण में


share & View comments