बेंगलुरु (कर्नाटक) : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस द्वारा लगाए गए इन आरोपों की जांच की जाएगी कि भाजपा उनके पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को ‘मारने’ की योजना बना रही थी.
बोम्मई ने कहा, ‘हमने मामले को गंभीरता से लिया है. हम पूरे मामले की जांच करेंगे और कानून अपना काम करेगा.’
कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा उनके पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को ‘मारने’ के लिए एक ‘भयावह साजिश’ रची जा रही है.
#WATCH | "We will take the matter seriously. We will inquire into the whole thing and the law will take its action," says Karnataka CM Basavaraj Bommai on Congress alleging that BJP has hatched a plot to murder their party president Mallikarjun Kharge and his entire family https://t.co/6UJrF2FdKP pic.twitter.com/onJEc6EBsA
— ANI (@ANI) May 6, 2023
बेंगलुरु में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस ने एक ऑडियो क्लिप चलाया, जिसमें दावा किया गया कि चित्तपुर के भाजपा उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ ने खड़गे के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें व उनके परिवार को खत्म करने की बात सुनी जा सकती है.
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा, ‘भाजपा नेता अब मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या की साजिश रच रहे हैं. यह चित्तपुर से भाजपा प्रत्याशी की रिकार्डिंग से अब साफ हो गया है, जो पीएम मोदी और मुख्यमंत्री बोम्मई के चहेता भी हैं.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि प्रधानमंत्री इस पर मौन बने रहेंगे, और कर्नाटक की पुलिस व भारत का चुनाव आयोग भी. लेकिन कर्नाटक के लोग मौन नहीं रह सकते और वह मुंहतोड़ जवाब देंगे.’
मणिकांत राठौड़ को 13 नवंबर, 2022 को प्रियांक खड़गे, जो कि चित्तपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं, को मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जो अभी जमानत पर बाहर हैं.
तब एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में उन्होंने खुले तौर पर प्रियांक खड़गे को गोली मारने की बात कही थी.
कांग्रेस बयान में कहा गया है, ‘कांग्रेस पार्टी पर कन्नड़ियों के चौतरफा आशीर्वाद की बौछार से भयभीत और आगामी विधानसभा चुनावों में पूरी तरह से हार का सामना कर रही बीजेपी और उसका नेतृत्व अब एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, उनकी पत्नी और उनके पूरे परिवार को मारने के लिए ‘हत्या की साजिश’ का सहारा ले रहे हैं. चित्तपुर के बीजेपी कैंडीडेट मणिकांत राठौर जो कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम बसवाराज बोम्मई की चहेते बने हुए हैं, की ऑडियो रिकॉर्डिंग से यह बात साफ हो रही है.’
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, ‘2 मई 2023 को भाजपा के विधायक और भाजपा के महासचिव मदन दिलावर ने खड़गे साहब की मौत की भविष्यवाणी कर दी और अब भाजपा के कर्नाटक के नेता और उनके परिवार के सफाए की बात कर रहे हैं.’
कांग्रेस ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि, ‘2 मई को बीजेपी के एमएलए और महासचिव मदन दिलावर ने मल्लिकार्जुन खड़गे के मौत की कामना की थी और कहा था, ‘कांग्रेस के अध्यक्ष 80 साल के बुजुर्ग हैं, भगवान उन्हें कभी भी उठा सकता है.’ अब बीजेपी के नेता खुले तौर पर मल्लिकार्जुन खड़गे, उनकी पत्नी और उनके पूरे परिवार की हत्या करने की साजिश रच रहे हैं.
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि, ‘कर्नाटक के विकास का विजन पेश करने के बजाय बीजेपी अपनी दयनीय स्थिति को देखते हुए वे 40 प्रतिशत परसेंट कमीशन का जवाब देने से किसी तरह अपनी खाल बचाने को लेकर हर दिन एक भद्दा ध्रुवीकरण का मुद्दा गढ़ती है. यहां तक कि भाजपा के ये अपमानजनक और विभाजनकारी हथकंडे भी काम नहीं आ रहे हैं. अब, वे अपनी तरकश से अंतिम हथियार के रूप में हत्या की साजिशों का इस्तेमाल कर रहे हैं.’
कांग्रेस के बयान के मुताबिक, ‘बेशक, पीएम नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कर्नाटक पुलिस और चुनाव आयोग एआईसीसी अध्यक्ष और उनके परिवार को मारने की इस भयावह साजिश पर ‘मौन’ बने रहेंगे, लेकिन 6.5 करोड़ कन्नड़ी लोग आने वाले राज्य चुनावों में भाजपा की इस जानलेवा विचार की कोशिश और उनके नापाक व भयावह हत्या की साजिश का मुंहतोड़ देंगे.
गौरतलब है कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होना है और नतीजे 13 मई को आएंगे.
यह भी पढ़ें: BJP नेताओं ने ‘खड़गे और उनके परिवार का कत्ल करने का प्लान’ बनाया है, कांग्रेस ने जारी की ऑडियो क्लिप