scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमराजनीतिसुप्रिया सुले या अजीत पवार, शरद पवार के इस्तीफे के बाद NCP का 'कार्यकारी अध्यक्ष' कौन?

सुप्रिया सुले या अजीत पवार, शरद पवार के इस्तीफे के बाद NCP का ‘कार्यकारी अध्यक्ष’ कौन?

एनसीपी नेताओं का कहना है कि अगर बात आती है तो पवार की बेटी सुप्रिया, राष्ट्रीय स्तर पर और भतीजे अजीत राज्य स्तर पर पार्टी की कमान संभाल सकते हैं. अगले 2 दिनों में आधिकारिक बैठक होने की संभावना है.

Text Size:

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता शरद पवार द्वारा पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा के एक दिन बाद, एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं ने अगले संभावित कदम पर चर्चा करने के लिए बुधवार को हंगामा किया.

बारामती के सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, बारामती विधायक और एनसीपी सुप्रीमो के भतीजे अजीत पवार, प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल और दिलीप वलसे पाटिल जैसे वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र में बैठक में भाग लिया.

मंगलवार को वाईबी चव्हाण के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए भुजबल ने कहा, “समिति की आज कोई बैठक नहीं हो रही है. हमारे कुछ साथी हाल ही में संपन्न APMC (कृषि उपज विपणन समिति) के चुनाव के सिलसिले में मुंबई से बाहर हैं. हम में से कुछ जो यहां थे, यहां पवार साहब से मिलने आए थे, यह देखने के लिए कि क्या हम अभी भी उनसे अपना मन बदलने के लिए कह सकते हैं. अगले दो दिनों में आधिकारिक तौर पर समिति की बैठक बुलाई जाएगी.”

इससे पहले दिन में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि नेता चाहते हैं कि शरद पवार अध्यक्ष पद पर बने रहें, लेकिन अगर उन्होंने अपना इरादा नहीं बदला तो सुले राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की जिम्मेदारी संभाल सकती हैं और अजित पवार अध्यक्ष पद पर बने रह सकते हैं. महाराष्ट्र का प्रभार – पार्टी का घरेलू मैदान और राजनीतिक संगठन के लिए सबसे महत्वपूर्ण राज्य. बाद में भुजबल ने स्पष्ट किया कि ये उनके निजी विचार हैं.

मंगलवार शाम को, इन नेताओं ने शरद पवार से उनके मुंबई स्थित आवास सिल्वर ओक में मुलाकात की थी और उनसे राज्य भर में पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध के मद्देनजर राकांपा अध्यक्ष बने रहने का आग्रह किया था. इसके बाद महाराष्ट्र के तीन बार के पूर्व मुख्यमंत्री ने इस पर विचार करने के लिए दो से तीन दिन का समय मांगा था.

पार्टी सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि बुधवार की बैठक शरद पवार द्वारा अपने उत्तराधिकारी का फैसला करने के लिए बनाई गई समिति की एक आधिकारिक बैठक नहीं थी, लेकिन वरिष्ठ नेताओं ने राकांपा अध्यक्ष के पद को खाली रखने के विकल्प पर चर्चा करने की योजना बनाई, अगर उनके अस्सी वर्षीय नेता अपना इस्तीफा देने ता फैसला वापस नहीं लेते हैं.

एनसीपी के कई शक्ति केंद्र

शरद पवार युग के बाद राकांपा की बागडोर कौन संभालेगा, इस सवाल ने पार्टी के भीतर पर्याप्त साइलेंट फ्रिक्शन पैदा कर दिया है, जिसमें कई शक्ति केंद्र हैं – शरद पवार की बेटी सुले, भतीजे अजीत पवार और हाल ही में बने जयंत पाटिल जैसे नेता, जिन्होंने 2018 में महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष बनने के बाद से ही पार्टी में अपने लिए काफी अनुयायी विकसित कर लिए हैं.

इस बीच, पार्टी के वरिष्ठ विधायक और राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र आव्हाड ने बुधवार को ठाणे के कुछ अन्य पदाधिकारियों के साथ अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जहां से आव्हाड का ताल्लुक है.

शरद पवार ने सोमवार को अपनी अद्यतन आत्मकथा, लोक मजे संगति (लोग, मेरे साथी) के विमोचन के दौरान अपने भाषण के अंत में पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की थी.

अपने उत्तराधिकार पर निर्णय लेने के लिए, उन्होंने वरिष्ठ नेताओं और पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों की एक समिति बनाई.

शरद पवार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा देने की पेशकश की थी. आव्हाड और पाटिल जैसे वरिष्ठ पार्टी नेता अपने भाषणों के दौरान शरद पवार से पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहने का आग्रह करते हुए रो रहे थे.

भतीजे अजीत पवार एकमात्र पार्टी नेता थे जिन्होंने शरद पवार से एनसीपी प्रमुख के पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले को वापस लेने की अपील नहीं की. इसके बजाय, उन्होंने कहा: “उनकी उम्र को देखते हुए, हम साहेब और बाकी सभी के बारे में सोच रहे हैं और पार्टी की बागडोर एक नए नेतृत्व को देने की कोशिश कर रहे हैं. यह नेतृत्व साहेब के मार्गदर्शन में पार्टी के लिए काम करेगा. कोई मूर्ख भी बता सकेगा कि साहेब ही पार्टी हैं.

(संपादन: पूजा मेहरोत्रा)
(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘तमिलनाडु में हीरो, आंध्र में जीरो’, TDP-YRSCP की कड़ी टक्कर के बीच चंद्रबाबू ने थपथपाई रजनीकांत की पीठ


share & View comments