scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमडिफेंसरूस-यूक्रेन युद्ध और भुगतान प्रणाली भारत की सैन्य आपूर्ति को प्रभावित कर रहे हैं, IAF को सबसे बड़ा झटका

रूस-यूक्रेन युद्ध और भुगतान प्रणाली भारत की सैन्य आपूर्ति को प्रभावित कर रहे हैं, IAF को सबसे बड़ा झटका

रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण रूस ने भारतीय वायुसेना को एयर डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी रोक दी है. बताया जा रहा है कि दोनों देशों पर निर्भरता कम करने की कोशिश भी की जा रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिप्रिंट को पता चला है कि रूस-यूक्रेन युद्ध ने दोनों देशों से भारत की सैन्य आपूर्ति को प्रभावित किया है और इसमें भारतीय वायु सेना (आईएएफ) को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.

हालांकि, रक्षा और सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने कहा कि इससे सुरक्षाबलों के परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और साथ ही इन दोनों देशों पर निर्भरता कम करने के प्रयास भी चल रहे हैं.

युद्ध का इतना प्रभाव रहा है कि रूस ने लिखित रूप में कहा है कि वे निर्धारित समय के भीतर भारतीय वायु सेना को S-400 वायु रक्षा प्रणालियों की शेष दो रेजीमेंटों की आपूर्ति नहीं कर पाएंगे.

सूत्रों ने बताया कि आपूर्ति में देरी रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण है, जिसने उनकी उत्पादन क्षमता को प्रभावित किया है. हलांकि कहा गया है कि भुगतान बाधाओं के अलावा निर्यात पर आंतरिक रूप से ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है.

संयोग से, भारत और रूस, दोनों, रूसी वित्तीय संदेश प्रणाली – बैंक ऑफ रूस (SPFS) के वित्तीय संदेश प्रणाली के सेवा ब्यूरो का उपयोग शुरू करने के लिए बातचीत शुरू करने वाले हैं.

जैसा कि पहले बताया गया था, एसपीएफएस एक आवश्यकता बन गया क्योंकि अमेरिका ने यूरोपीय संघ के साथ सात रूसी बैंकों को स्विफ्ट से काट दिया – बेल्जियम स्थित क्रॉस-बॉर्डर भुगतान प्रणाली ऑपरेटर – जिसे भारत द्वारा पहले भुगतान के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था.

एक अन्य मुद्दा, जिस पर काम किया जा रहा है, वह है रूस में भारतीय RuPay कार्ड और एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (UPI) और भारत में रूसी MIR कार्ड और रूसी भुगतान प्रणाली (FPS) को परस्पर मान्यता देने पर एक समझौता करना.

सूत्रों ने कहा कि नए भुगतान मोड को अंतिम रूप दिए जाने के बाद चीजें आसान हो जाएंगी.

IAF को सबसे अधिक झटका

सूत्रों ने स्वीकार किया कि इसका सबसे बड़ा प्रभाव भारतीय वायुसेना पर पड़ा है, जो अपने बेड़े को बनाए रखने के लिए स्पेयर पार्ट्स के बड़े हिस्से के लिए रूसी और यूक्रेनी आपूर्ति पर निर्भर हैं. इसमें कुछ मिसाइलों के अलावा Su-30 MKI जैसे फ्रंटलाइन लड़ाकू विमान भी शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि अगर रूस-यूक्रेन युद्ध जारी रहा तो इसका असर अब से कुछ महीने बाद दिखना शुरू हो जाएगा.

मार्च में रक्षा पर संसदीय स्थायी समिति ने अपनी रिपोर्ट में, आईएएफ ने बजटीय प्रक्षेपण में तेज गिरावट के लिए रूस-यूक्रेन युद्ध को जिम्मेदार ठहराया था.

समिति की रिपोर्ट में कहा गया था, ‘पिछले साल हमारा अनुमान 85,000 करोड़ रुपये था और हमें आखिरकार 57,000 करोड़ रुपये का आवंटन मिला, जिसका हमने उपभोग किया. इस वर्ष, इस रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण प्रक्षेपण स्वयं कम रहा है क्योंकि हमारी डिलीवरी नहीं हो रही है. इसलिए, हमें पहले ही बता दिया गया है कि ये डिलीवरी नहीं होंगी.’

इसमें एक IAF अधिकारी की ओर से एक सबमिशन जोड़ा गया था जिसमें लिखा था, ‘जहां तक प्रोजेक्शन में कमी का सवाल है, इसका कुछ हिस्सा पुर्जों को कवर करता है. लेकिन एक बड़ी परियोजना है, जहां युद्ध के कारण डिलीवरी रोक दी गई है. इसीलिए प्रक्षेपण का प्रमुख हिस्सा कम कर दिया गया है.’

सूत्रों ने कहा कि यह S-400 वायु रक्षा प्रणाली थी, लेकिन ध्यान दिया कि यह मुद्दा भुगतान की तुलना में रूसी उत्पादन क्षमताओं से अधिक संबंधित था.

उन्होंने कहा कि रक्षा उपकरण प्रभावित हुए हैं, तेल और अन्य व्यापार जारी है जिसके लिए भुगतान किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: क़तर में कैद नौसेना के 8 पूर्व अधिकारियों पर लगे सुपर-सीक्रेट सबमरीन प्रोग्राम की जासूसी करने के आरोप


भुगतान एक चुनौती

सूत्रों ने कहा कि रूस के खिलाफ कई प्रतिबंधों के कारण बड़ी संख्या में भुगतान भारतीय पक्ष से लंबित हैं.

जैसा कि पिछले साल अगस्त में दिप्रिंट द्वारा रिपोर्ट किया गया था, जबकि नई दिल्ली और मास्को ने भुगतान के लिए एक सरल प्रणाली पर काम किया था, रूस पर लगाए गए नए प्रतिबंधों ने नई चुनौतियां बढ़ा दी हैं. 

सूत्रों ने कहा कि करीब दो अरब अमेरिकी डॉलर का भुगतान लंबित है और रूस ने गैर-महत्वपूर्ण वस्तुओं के लिए ऋण देने से इनकार कर दिया है.

सूत्र ने बताया, ‘दोनों देश नए भुगतान प्रणाली खोजने के लिए बातचीत कर रहे हैं जिसका उपयोग किया जा सकता है. दोनों देशों के बीच भारी व्यापार असंतुलन भी आसान समाधान खोजने के लिए एक बाधा है.’

हालांकि, सूत्रों ने कहा कि इससे सुरक्षाबलों को किसी भी प्रकार की मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा है. भंडार में पर्याप्त सामान है जो किसी भी तत्काल आवश्यकता को पूरा कर सकता है. इसके अलावा, कुछ पुर्जों को किसी दूसरे देश से मंगाने की कोशिश की जा रही है और अगर जरूरत पड़ी तो वे कहीं और से बातचीत करेंगे.

हालांकि इस प्रभाव नौसेना और सेना पर भी पड़ा हैं लेकिन कम.

एक सूत्र ने कहा, ‘रूसी अपनी आंतरिक आपूर्ति पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जबकि यह सुनिश्चित करते हुए कि उनकी निर्यात प्रतिबद्धताओं का भी पालन किया जाता है, कम से कम मित्र देशों के लिए सबसे जरूरी है.’

आपूर्ति में रुकावट के अन्य कारणों की व्याख्या करते हुए, सूत्रों ने कहा कि रूस अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन श्रमिकों की उपलब्धता एक बड़ा मुद्दा है. एक और मुद्दा परिवहन के साथ है क्योंकि शिपिंग कंपनियां अमेरिकी प्रतिबंधों के डर से रूस के साथ व्यापार करने से सावधान हैं.

सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा रूसी सामानों का बीमा कई गुना बढ़ गया है.

(संपादन: संपादन)

(इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: पुंछ हमला: आतंकियों ने रेकी के बाद चुना टारगेट, आर्मर-पिएर्सिंग बुलेट्स का किया इस्तेमाल


 

share & View comments