अहमदाबाद (गुजरात) : अहमदाबाद की विशेष अदालत 2002 के गुजरात दंगों के बाद नरोदा गाम मामले में आज फैसला सुनाएगी. इस मामले में पूर्व बीजेपी विधायक माया कोडनानी और कई दक्षिणपंथी नेताओं पर अल्पसंख्यक समुदाय के 11 सदस्यों की हत्या में शामिल होने का आरोप है.
इन 11 लोगों की अहमदाबाद के नरोदा गाम में साम्प्रदायिक हिंसा में 28 फरवरी 2002 को हत्या कर दी गई थी. यह घटना अयोध्या से लौट रहे 58 यात्रियों को गोधरा ट्रेन में आग लगाए जाने के विरोध में ‘बंद’ का आह्ववान के बाद हुई थी. इस मामले में कोडनानी के साथ पूर्व बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के नेता जयदीप पटेल जैसे कई अहम आरोपी हैं.
सत्र न्यायाधीश एसके बक्शी की अदालत ने 16 अप्रैल को मामले में फैसला सुनाने की तारीख 20 अप्रैल तय की थी और आरोपियों को अदालत में पेश होने का निर्देश भी दिया था.
गौरतलब है कि सभी आरोपी अभी जमानत पर हैं. कुल 86 आरोपियों में से 18 की मौत हो चुकी है, मुकदमे के दौरान लगभग 182 अभियोजन पक्ष के गवाह पेश हुए.
दंगा और हत्या करने के अलावा, कोडनानी (67) पर नरोदा गाम मामले में हत्या की कोशिश व आपराधिक षडयंत्र रचने का भी आरोप है.
ध्यान देने वाली बात है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी सितंबर 2017 में कोडनानी के बचाव पक्ष के गवाह के रूप में पेश हुए थे.
यह भी पढ़ें : अतीक-अशरफ की हत्या का प्लॉट आईएसआई की किताब के पन्ने से लिया गया?