नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को देखते हुए फिल्मी सितारों के राजनीतिक दलों से जुड़ने का सिलसिला जारी है.फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. बुधवार को उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात भी की. इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुलदस्ता देकर उनका सम्मान किया. इस मौके पर मुंबई कांग्रेस मिलिंद देवड़ा, कांग्रेस नेता संजय निरुपम और महाराष्ट्र के कई नेता मौजूद थे. बीते कई दिनों से उर्मिला मतोंडकर के कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे.
Congress President @RahulGandhi welcomes Smt. Urmila Matondkar to the Congress Party. pic.twitter.com/4iZHAy9Nn8
— Congress (@INCIndia) March 27, 2019
ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी उर्मिला मातोंडकर को मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है. बीते कई दिनों से उनके चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही है. ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि पार्टी नेतृत्व उनके नाम पर विचार कर रहा है. जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है. हाल ही में उर्मिला ने कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा से भी मुलाकात की थी.
29 अप्रैल को चौथे चरण के चुनाव में मुंबई के छह लोकसभा सीटों के मतदान होना है. ऐसे में अगर कांग्रेस उर्मिला मातोंडकर को अपना उम्मीदवार बनाती है तो उनका मुकाबला भाजपा के सांसद गोपाल शेट्टी से होगा. यह सीट भाजपा का गढ़ है. इस सीट से ही फिल्म अभिनेता गोविंदा ने लोकसभा चुनाव 2004 में भाजपा के कद्दावर नेता राम नाईक को हाराया था. लोकसभा चुनाव 2009 में इस सीट से कांग्रेस के नेता संजय निरूपम चुनाव में जीते, लेकिन लोकसभा चुनाव 2014 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस इस सीट से एक प्रभावी और मजबूत प्रत्याशी की तलाश कर रही है.