मुंबई (महाराष्ट्र) : माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज, उत्तर प्रदेश की पुलिस हिरासत में रहते हुए उसकी हत्या के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि क्या सत्ताधारी ताकतों ने ‘संविधान और कानून की अनदेखी, जो कि देश को गलत रास्ते पर ले जाएगा’ की आदत बना ली है.
मुंबई में एक इफ्तार पार्टी में बोलते हुए शरद पवार ने कहा, ‘देश संविधान और कानून के मुताबिक चलता है. अगर सत्ताधारी ताकतें संविधान और कानून की अनदेखी करने की आदत बना ली है तो यह हमें गलत रास्ते पर ले जाएगा. अगर कानून और संविधान की अनदेखी के कदम उठाए गए और अगर संविधान को भूलकर कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश कर इस तरह का माहौल बनानया जाता है तो यह देश के लिए ठीक नहीं है…’
दिग्गज नेता की यह टिप्पणी तब सामने आई है जब गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार को उस समय हत्या कर दी गई थी जब उसे प्रयागराज में मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था.
दोनों माफिया प्वाइंट ब्लैंक रेंज सी नजदीक से गोली मारे जाने के बाद स्पॉट पर ही ढेर हो गए थे. दोनों भाइयों को मारे जाने से कुछ दिन पहले अतीक अहमद के बेटे असद की उत्तर प्रदेश के झांसी में एक एनकाउंटर में मरा गिराया गया था.
जिला अदालत ने तीनों शूटरों- अरुण मौर्य, सन्नी सिंह और लवलेश तिवारी को रविवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था.
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मंगलवार को माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्यायों, जिन्हें की पॉइंट ब्लैंक रेंज से ‘पुलिस हिरासत’ में गोली मार दी गई थी का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के डीजीपी और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर को नोटिस भेजा है.
एनएचआरसी ने राज्य पुलिस से चार हफ्तों में रिपोर्ट सौंपने को कहा है. अतीक अहमद के शव के पोस्टमार्टम के परिणाम से पता चला है कि माफिया को सिर, गले और सीने में 8 गोली मारी गई थी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आया था कि पॉइंट ब्लैंक रेंज से नजदीक से मारे जाने पर दोनों माफिया भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई थी.
अतीक अहमद 2005 के बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के विधायक राजू पाल हत्या मामले में आरोपी थे और साथ ही उमेश पाल हत्या मामले में भी आरोपी थी, जिसकी इस साल फरवरी में हत्या की गई थी.
यह भी पढ़ें : अहमदाबाद से प्रयागराज तक- कैसे बाहुबलियों ने बीजेपी को आगे बढ़ाने में मोदी और योगी की मदद की