scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेश7 मिनट में 12 ग्राहक: मुंबई के BKC में खुला Apple का पहला रिटेल स्टोर, ग्राहकों के साथ सेल्फी लेते दिखे कुक

7 मिनट में 12 ग्राहक: मुंबई के BKC में खुला Apple का पहला रिटेल स्टोर, ग्राहकों के साथ सेल्फी लेते दिखे कुक

कई प्रशंसक सुबह से ही मॉल के बाहर कतार में लग गए थे, ताकि स्टोर में सबसे पहले खरीदारी कर सकें. कंपनी इसके बाद गुरुवार को नई दिल्ली के साकेत में दूसरे रिटेल स्टोर का शुभारंभ करेगी.

Text Size:

नई दिल्ली: मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में मंगलवार को भारत का पहला एप्पल रिटेल स्टोर खोला गया. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने सुबह 11 बजे ग्राहकों का स्वागत करते हुए स्टोर का दरवाजा खोला.

एप्पल ने करीब 25 साल पहले अपने साझेदारों के जरिए भारत में उत्पादों और सेवाओं की बिक्री शुरू की थी.

करीब 100 से अधिक कर्मचारियों और अन्य लोगों के जोशीले नारों के बीच कुक स्टोर के अंदर से दरवाजे खोलकर बाहर निकले और मेहमानों का स्वागत किया.

एप्पल स्टोर खुलने की खुशी जाहिर करते हुए टिम ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया, “मुंबई की एनर्जी, क्रिएटिविटी और पैशन अविश्वसनीय है! हम भारत में अपना पहला स्टोर एप्पल बीकेसी खोलने को लेकर बहुत उत्साहित हैं.”

कुक ने स्टोर में वापस जाने से पहले करीब सात मिनट तक लगभग एक दर्जन ग्राहकों का स्वागत किया. कुक ने ग्राहकों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई.

एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने सोमवार को ट्विटर पर अपना उत्साह व्यक्त किया और मुंबई स्टोर से अपनी टीम के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी.

कई प्रशंसक सुबह से ही मॉल के बाहर कतार में लग गए थे, ताकि स्टोर में सबसे पहले खरीदारी कर सकें. कंपनी इसके बाद गुरुवार को नई दिल्ली के साकेत में अपने दूसरे रिटेल स्टोर का शुभारंभ करेगी.

एप्पल भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार के विकास का लाभ उठा रहा है और देश में उत्पादों के निर्माण पर अधिक ध्यान दे रहा है.

वैश्विक अनावरण के कुछ ही दिनों बाद एप्पल ने भारत में अपने नवीनतम iPhone 14 मॉडल का निर्माण शुरू कर दिया. भारत तीन बड़े वैश्विक स्मार्टफोन निर्माताओं – विस्ट्रॉन, फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन के साथ काम कर रहा है.


यह भी पढ़ें: ISRO माइक्रोग्रैविटी पर रिसर्च करने के लिए सिविल साइंटिस्ट और डॉक्टरों को अंतरिक्ष में भेजना चाहता है


share & View comments