scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशअपराधहरियाणा के करनाल में चावल मिल की इमारत ढहने से 4 मजदूरों की मौत, 20 घायल

हरियाणा के करनाल में चावल मिल की इमारत ढहने से 4 मजदूरों की मौत, 20 घायल

करनाल के एसपी शशांक कुमार ने बताया कि हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है और 20 लोग घायल हुए हैं. कोई लापता नहीं है. हमने मजदूरों की लिस्ट क्रॉस चेक की है.

Text Size:

नई दिल्ली : हरियाणा के करनाल में तीन मंजिला चावल मिल की इमारत ढहने से कई मजदूरों के इसके मलबे में फंसे होने की आशंका है. सूत्रों के मुताबिक मजदूर मिल का सोने के लिए इस्तेमाल करते थे. मौके पर फायर ब्रिगेड, पुलिस और एंबुलेंस की गड़ियां पहुंच गई हैं और बचाव कार्य जारी है.

करनाल के एसपी शशांक कुमार ने बताया कि हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है और 20 लोग घायल हुए हैं. हमने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी यहां पहुंचेंगी. कोई लापता नहीं है. हमने मजदूरों की लिस्ट क्रॉस चेक की है.

 

करनाल के डीसी अनीश यादव ने बताया कि, ‘कुल 24 लोग चपेट में आए हैं. इनमें से 20 लोग घायल हुए हैं, जबकि 4 की मौत हुई है. जब हादसा हुआ तो मिल के अंदर लगभग 150 श्रमिक थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रथमदृष्टया हमें इमारत में कुछ खामियां मिली हैं. घटना की जांच के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी. चावल मिल के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी.’

पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची हैं और बचाव कार्य जारी है, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.


यह भी पढ़ें : पाप-पुण्य का कितना हिसाब? हत्या अतीक और अशरफ की ही नहीं, सरकारों की ‘जिम्मेदारी और कानून’ की भी है


 

share & View comments