scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमलास्ट लाफपाप फिक्शन — UP की नई गैंगस्टर फिल्म और नेताओं के बीच पार्टी बदलने का मौसम

पाप फिक्शन — UP की नई गैंगस्टर फिल्म और नेताओं के बीच पार्टी बदलने का मौसम

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून्स.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं.जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के प्रदर्शित कार्टून में, आलोक निरंतर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अजीत पवार के अपनी पार्टी के कुछ महत्वपूर्ण विधायकों के साथ पार्टी बदलने की अटकलों की ओर इशारा कर रहे हैं. महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री के फैसलों ने एनसीपी के भीतर भी हलचल मचा दी है.

साजिथ कुमार | ट्विटर/ @sajithkumar

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या के बाद विपक्ष लगातार बीजेपी पर पलटवार कर रहा हैं, वहीं विपक्ष द्वारा हत्याओं पर सवाल उठाने के बाद जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट किया कि “पाप और पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है”.

आर प्रसाद | ट्विटर @rprasad66

आर. प्रसाद चुनाव वाले कर्नाटक में पार्टी बदलने के मौसम की ओर इशारा करते हैं, जैसा कि बीजेपी के दिग्गज नेताओं लक्ष्मण सावदी और जगदीश शेट्टार के पार्टी छोड़ने को देखा जा सकता है.

संदीप अध्वर्यु | Twitter/@CartoonistSan

संदीप अध्वर्यु ‘विपक्षी एकता’ पर व्यंग्य कर रहे हैं क्योंकि इस बात पर कोई सहमति नहीं है कि 2024 के आम चुनाव में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के आरोपों का नेतृत्व कौन करेगा.

E P Unny | Twitter/@unnycartoonist
ई पी उन्नी | ट्विटर/@unnycartoonist

कार्टूनिस्ट ई.पी. उन्नी जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के हालिया विवाद पर ध्यान आकर्षित करते हैं, जिन्होंने आरोप लगाया था कि पुलवामा हमले को लेकर पीएम मोदी ने उन्हें चुप रहने के लिए कहा था.

(इन कार्टून्स को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments