scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनाववरुण-पीलीभीत, मेनका-सुल्तानपुर और जयाप्रदा-रामपुर से भाजपा उम्मीदवार घोषित

वरुण-पीलीभीत, मेनका-सुल्तानपुर और जयाप्रदा-रामपुर से भाजपा उम्मीदवार घोषित

भाजपा ने जारी कि 10 वीं सूची. पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के सीटों के उम्मीदवार घोषित, मुरली मनोहर जोशी की जगह कानपुर से सत्यदेव पचौरी को मिला टिकट.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को लोकसभा के उम्मीदवारों की 10 सूची जारी कर दी है. इनमें पार्टी ने पश्चिम बंगाल और उत्तरप्रदेश के सीटों के उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इनमें आज ही पार्टी में शामिल हुई अभिनेत्री जयाप्रदा को उप्र के रामपुर से, कानपुर से वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी की जगह पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री
सत्यदेव पचौरी, इलाहाबाद सीट से उप्र सरकार की मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, गाजीपुर से केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, चंदौली सीट से उप्र भाजपा के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय और फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति को पार्टी ने टिकट दिया है.

वहीं भाजपा नेता वरुण गांधी इस बार सुल्तानपुर की जगह अपनी मां और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी की सीट पीलीभीत से चुनाव लड़ेंगे. वहीं मेनका गांधी वरुण गांधी की सीट सुल्तानपुर से चुनावी मैदान में उतरेंगी. गौरतलब है कि वरुण पूर्व में पीलीभीत सीट से ही चुनाव लड़ते रहे हैं.लोकसभा चुनाव 2014 में उन्होंने अपनी सीट बदलकर सुल्तानपुर चुनी थी. वरुण गांधी के पिता संजय गांधी भी सुल्तानपुर से लोकसभा सांसद रहे थे.

कानपुर से मुरली मनोहर जोशी की जगह पर नए प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी उत्तर प्रदेश सरकार में खादी एव ग्रामोद्योग विभाग का जिम्मा संभाल रहे है. कानपुर की गोविंदनगर सीट से विधायक हैं. वे दो बार से विधायक हैं. वही भाजपा ने पश्चिम बंगाल के अभिनेता जॉय बनर्जी को अलबेरिया सीट से मैदान में उतारा है.

 

वहीं कांग्रेस ने भी अपनी लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की है, इसमें उत्तर प्रदेश के रामपुर से संजय कपूर को मैदान में उतारा है. गुजरात के नौसारी से धर्मेश भीम भाई पटेल और कच्छ ने नरेश एन माहेश्वरी को टिकट दिया है.

share & View comments