scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमविदेशनेपाल के PM प्रचंड ने आठवीं बार किया मंत्रालय विस्तार, लेकिन अभी भी कई पद खाली, आपसी कलह है बड़ी वजह

नेपाल के PM प्रचंड ने आठवीं बार किया मंत्रालय विस्तार, लेकिन अभी भी कई पद खाली, आपसी कलह है बड़ी वजह

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने के बाद से अब तक दो बार विश्वास मत का सामना कर चुके हैं. लेकिन गठबंधन में शामिल दलों के बीच कलह को लेकर अभी तक कई मंत्रालयों की कुर्सी खाली है.

Text Size:

नई दिल्ली: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने आठवीं बार अपने मंत्रीमंडल का विस्तार किया. इस बार उन्होंने अपने मंत्रीमंडल में विदेश मंत्री, परिवहन राज्य मंत्री जैसे पद को शामिल किया है.

राष्ट्रपति कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, दहल ने नेपाली कांग्रेस के नेता नारायण प्रसाद सऊद को विदेश मंत्री का पदभार दिया, जबकि नंदा चौपाई को भौतिक अवसंरचना और परिवहन राज्य मंत्री का पोर्टफोलियो मिला है. काठमांडू के प्रेसिडेंशियल पैलेस में एक समारोह के बीच दोनों मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.

इससे पहले 31 मार्च को, पुष्प कमल दहल उर्फ ​​प्रचंड ने हफ्तों के अंतराल के बाद कैबिनेट में फेरबदल किया था, जब वह केवल 11 मंत्रियों को ही शामिल कर पाए थे, जिसमें एक राज्य मंत्री भी शामिल था.

मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी के लिए नेपाली कांग्रेस की दलों के बीच खटपट को दोषी ठहराया गया है क्योंकि 10 दल अपनी-अपनी मांगों को लेकर गठबंधन में शामिल हैं. सरकार के बनने के चार महीने के भीतर ही, नेपाल के प्रधान मंत्री प्रचंड ने विश्वास मत के दो दौर का सामना किया है और 8 कैबिनेट फेरबदल किए हैं. लेकिन फिर भी प्रचंड सभी मंत्रालयों को भरने में अब तक विफल रहे हैं. साथ ही गठबंधन में शामिल कई दल नाराज भी चल रहे हैं.

20 मार्च को विश्वास मत साबित करने के दौरान 10 दलों द्वारा समर्थित यह सत्तारूढ़ गठबंधन सबके सामने आया. जबकि, प्रचंड शुक्रवार को 5 और दलों को साथ लाने में कामयाब रहे.

अधिकांश मंत्रालयों को भरने के बावजूद, पीएम दहल के पास अभी भी कानून, न्याय और संसदीय मामलों, वन और पर्यावरण मंत्रालय, स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय, युवा और खेल मंत्रालय जैसे मंत्रालयों के पद खाली हैं.


यह भी पढ़ें: मोदी ने कमांडर्स के कॉन्फ्रेंस को कैसे बदल दिया- सैन्य जुमलेबाज़ी से इमेज बिल्डिंग तक


 

share & View comments