नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने रविवार को कर्नाटक का दौरा किया और कोलार में एक रैली को संबोधित किया. सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद राहुल गांधी ने पहली बार कर्नाटक का दौरा किया है.
इस दौरान राहुल ने कहा कि उन्होंने संसद में कहा था कि अडानी की एक शेल कंपनी है. उन्होंने सवाल किया कि 20 हजार करोड़ रुपये का मालिक कौन है? इतिहास में पहली बार भाजपा सरकार ने संसद नहीं चलने दी. आमतौर पर विपक्ष संसद को चलने से रोकता है.
चुनावी राज्य में ‘जय भारत’ रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा, ‘अडानी पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तहत ‘भ्रष्टाचार का प्रतीक’ हैं.’
राहुल ने कहा कि अडानी की डिफेंस इंन्फ्रास्ट्रक्चर की कंपनी में चीन का डायरेक्टर बैठा है. अडानी की शेल कंपनी में चीन का डायरेक्टर है.
उन्होंने इस मामले में केंद्र सरकार पर कोई जांच नहीं कराने का आरोप लगाया. राहुल ने कहा कि इसके बाद वह ध्यान भटकाने की बात करते हैं.
राहुल ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘मैंने स्पीकर को दो पत्र लिखे कि मैं अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देना चाहता हूं, लेकिन मुझे मौका नहीं दिया गया. वह हंसे और कहा कि मैं कुछ नहीं कर सकता.’
राहुल ने कहा, ‘उन्होंने कहा कि उसके साथ चाय पिओ और वह समझाएगा. मैंने कहा कि आप संसद के स्पीकर हैं, आपको संसद में जो करना है कर सकते हैं, आप अपना काम क्यों नहीं कर रहे हैं? वह अडानी मुद्दे को संसद में रखने से डर रहे हैं और उसके बाद मुझे संसद से अयोग्य घोषित कर दिया गया. ‘
उन्होंने कहा, ‘यह (भाजपा) सोचती है कि मुझे संसद से हटाकर, धमकाकर, डरा देंगे. मैं इनसे नहीं डरता. मैं फिर दौराता हूं कि प्रधानमंत्री जी यह 20 हजार करोड़ रुपए अडानी की शेल कंपनी में किस के हैं? जब तक इसका जवाब नहीं मिलेगा मैं तब तक नहीं रुकुंगा. मुझे अयोग्य घोषित कर दो, जेल में डाल दो कुछ भी कर दो मुझे फर्क नहीं पड़ता.’
राहुल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने राज्य में 40 प्रतिशत कमीशन के संबंधी प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं दिया गया.
उन्होंने कहा, ‘कर्नाटक में बीजेपी सरकार ने जो भी काम किया उसके लिए 40 प्रतिशत कमीशन लेती है. पीएम को पत्र लिखा था कि हर काम के लिए 40 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है, लेकिन उन्होंने अभी तक जवाब नहीं दिया, इसका मतलब है कि पीएम ने मान लिया है कि 40 प्रतिशत कमीशन लिया गया है.’
राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी की ’40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार’ के चंगुल से मुक्त हो.
रैली से पहले एक फेसबुक पोस्ट में राहुल ने लिखा, ‘बासवन्ना-जी की प्रेम, विनम्रता और करुणा की शिक्षा हर कन्नडिगा के डीएनए में गहराई से समाई हुई है और हम सभी पर एक स्थायी छाप छोड़ी है, जो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारत के बेहतर भविष्य के लिए चले थे.’
यह भी पढ़ें: ‘30 सेकेंड में सबकुछ खत्म हो गया’- प्रत्यक्षदर्शियों ने अतीक, अशरफ़ पर हुए हमले को याद करते हुए कहा