नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और राघव चड्डा सहित कई आप नेताओं को दिल्ली पुलिस ने सीबीआई मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के कारण हिरासत में ले लिया है. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अभी सीबीआई पूछताछ कर रही है.
#WATCH | Aam Aadmi Party leaders including Raghav Chadha, Sanjay Singh and others detained by Delhi Police for protesting near CBI office in Delhi.
Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal is currently being questioned by CBI in connection with liquor scam case. pic.twitter.com/MPVRczIfa8
— ANI (@ANI) April 16, 2023
आज आम आदमी पार्टी के सभी शीर्ष नेता सीबीआई द्वारा केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद सीबीआई मुख्यालय के सामने धरने पर बैठ गए थे. आप नेताओं में भगवंत मान, राघव चड्ढा, संजय सिंह, आतिशी, सौरभ भारद्वाज आदि शामिल थे. इस दौरान दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से डर गई.
आतिशी ने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से डरे हुए हैं. यही कारण है कि आप नेताओं को जेल में डाला जा रहा है. इसलिए अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है. उनका कहना है कि हजारों करोड़ का घोटाला हुआ लेकिन अब तक वे यह साबित नहीं कर पाए हैं. पूरा देश अरविंद केजरीवाल के साथ है.’
साथ ही आप कार्यकर्ताओं ने सीबीआई द्वारा केजरीवाल से पूछताछ के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन किया.
1500 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा
वहीं दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे 1500 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, राय ने अपने ट्वीट में कहा कि इनमें से 1,379 लोगों को विभिन्न थानों में रखा गया है और अन्य को बसों में ले जाया जा रहा है.
अरविंद केजरीवाल जी के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे 1500 से अधिक लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें से 1379 लोगों को अलग-अलग थानों में रखा गया है एवं अन्य लोगों को बसों में घुमाया जा रहा है। pic.twitter.com/JVSzwLH8rR
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) April 16, 2023
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने कश्मीरी गेट इलाके में आप के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था.
बता दें कि शराब आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने के लिए नोटिस भेजा था. आज अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की जा रही है. इससे पहले आप नेता और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इसी मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं.
सीबीआई के सामने पेश होने से पहले, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में महात्मा गांधी को उनके स्मारक, राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित की थी.
यह भी पढ़ें: कथित आबकारी नीति घोटाले में केजरीवाल से पूछताछ के कारण CBI मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है