लंदन: ब्रिटेन के सांसदों ने ब्रेक्सिट प्रक्रिया में बड़ी भूमिका निभाने के लिए और ब्रेक्सिट के अन्य विकल्पों पर मतदान की अनुमति हासिल करने के लिए सोमवार को मतदान किया. सरकार को 302 के मुकाबले 329 वोटों से हार का सामना करना पड़ा. सांसदों ने हाउस ऑफ कॉमन्स के कामकाज का नियंत्रण अपने हाथ में लेने के लिए हुए मतदान में जीत हासिल कर ली. इसका अर्थ है कि सांसदों के पास अब बुधवार को ब्रेक्सिट के विभिन्न विकल्पों पर मतदान करने का मौका होगा.
यह भी पढ़ेंः ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे विश्वास मत जीतीं पर ब्रेक्सिट की चुनौती बरकरार
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने हालांकि, कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वह उनके फैसले को मानेंगी. लेकिन, लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने कहा कि सरकार ‘को इस प्रक्रिया को गंभीरता से लेना चाहिए.’
उन्होंने कहा, ‘सरकार इस मामले में नाकाम रही है और इस सदन को इसमें हर हाल में जीत हासिल करनी होगी और मुझे लगता है कि सदन को जीत हासिल होगी.’
यह भी पढ़ेंः ब्रेक्सिट: प्रधानमंत्री थेरेसा मे और ब्रिटेन दोनों पर मंडराये अनिश्चितता के बादल
तीन मंत्रियों – रिचर्ड हैरिंगटन, एलिस्टेयर बर्ट और स्टीव ब्राइन समेत 30 टोरी सांसदों ने सरकार के खिलाफ मतदान किया. इन तीनों मंत्रियों ने मतदान के बाद अपने मंत्री पदों से इस्तीफा भी दे दिया.
गौरतलब है कि 28 देशों की सदस्यता वाले यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर हो जाने की प्रक्रिया ब्रेक्सिट है. और यह पूरी प्रक्रिया 23 जून 2016 को जनमत संग्रह के बाद शुरू हुई थी.