scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिAPP की फ्रीबीज स्कीमों ने वोटरों को लुभाया, राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने में मदद की : NCP चीफ

APP की फ्रीबीज स्कीमों ने वोटरों को लुभाया, राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने में मदद की : NCP चीफ

पाटिल ने कहा कि लगता है कि आप फ्रीबी स्कीमें उनके लिए काम कीं. वे इनका विभिन्न चुनावों में ऐलान किए और खुद को राष्ट्रीय पार्टी के रूप में पेश किया. लेकिन एनसीपी में हम ऐसा नहीं करते. यह राज्य के लिए संभव और अफोर्डेबल नहीं है.

Text Size:

मुंबई : महाराष्ट्र के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राज्य अध्यक्ष जयंत पाटिल ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी की फ्रीबी स्कीमों ने वोटरों को लुभाया और उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने में मदद की.

चुनाव आयोग द्वारा एनसीपी की राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता खत्म किए जाने और आम आदमी पार्टी (आप) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा देने को लेकर पाटिल ने कहा, ‘जहां तक आप का सवाल है, लगता है कि फ्रीबी स्कीमें उनके लिए काम आईं. वे इनका विभिन्न चुनावों में मतदाताओं को लुभाने के लिए ऐलान किए और खुद को राष्ट्रीय पार्टी के रूप में पेश किया. लेकिन एनसीपी में हम ऐसा नहीं करते. यह राज्य के लिए संभव और अफोर्डेबल नहीं है. साथ ही, हमें ऐसा करने में निरंतरता रखनी होगी. हम फ्रीबीज का ऐलान नहीं करेंगे और रज्य पर बोझ नहीं डालेंगे.’

पाटिल ने कहा कि एनसीपी कुछ मानदंडों को पूरा करने में विफल रही जो कि इसे राष्ट्रीय पार्टी बनाते.

उन्होंने कहा, ‘कुछ मानदंड होते हैं जिन्हें पूरा करना होता है, हम उनसे कमतर रहे. लेकिन मुझे भरोसा है कि आने वाले दिनों में, अगले 5 से 6 महीनों में व आने वाले चुनावों में हम राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दोबारा से हासिल कर लेंगे.’

उन्होंने अजीत पवार के ईवीएम को लेकर पूरा विश्वास होने के बयान पर कहा, ‘वह उनका निजी विचार हो सकता है. बहुत सारे लोग हैं जो कि सोचते हैं कि ईवीएम को खत्म किया जाना चाहिए और चुनाव फिर से बैलेट बॉक्स से होने चाहिए.’

बीजेपी के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल के बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर दिए गए बयान का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘बाबरी विध्वंस के 40 साल हो चुके हैं. इसके बजाय और ढेर सारे मुद्दे हैं जिन पर नेताओं को चर्चा करनी चाहिए. मुझे नहीं लगता के 40 साल के बाद की घटना पर चंद्रकांत पाटिल जो कुछ भी कह रहे हैं उस पर लोग विश्वास करेंगे.’


यह भी पढ़ें : अमीर पानी से गाड़ी धो रहे, स्विमिंग पूल में इस्तेमाल कर रहे, गरीब बूंद बूंद को हैं मोहताज- रिसर्च


 

share & View comments