नई दिल्ली: दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर भाजपा जल्द उम्मीदवार घोषित कर सकती है. प्रत्याशियों के चयन के लिए हुई दिल्ली भाजपा चुनाव समिति की बैठक में कई नामों पर सहमति बन गई है. अब इन नामों पर केंद्रीय चुनाव समिति की मंजूरी मिलना बाकि है.
दिप्रिंट को मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की इन सात सीटों पर नामों को अंतिम रूप दिया गया है. इनमें से पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, नई दिल्ली सीट से क्रिकेटर गौतम गंभीर, पश्चिमी दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा, दक्षिणी दिल्ली सीट से रमेश बिधूड़ी, उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से मनोज तिवारी, उत्तर पश्चिम दिल्ली से डॉ.अनिता आर्य को भाजपा अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है. चांदनी चौक की सीट से फिलहाल कई नाम चर्चा में है.
वहीं शुक्रवार को दिल्ली भाजपा चुनाव समिति ने प्रत्याशियों के चयन को लेकर मैराथन बैठक की थी. इनमें लोकसभा प्रभारी निर्मला सीतारमण ने दिल्ली के सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया था. बैठक के बाद हर लोकसभा क्षेत्र से तीन चार नामों का पैनल तैयार कर केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिया गया.
इन नामों पर मंजूरी केंद्रीय चुनाव समिति को लेना है. जो सूची केंद्रीय समिति को भेजी गई है इनमें नई दिल्ली सीट से मीनाक्षी लेखी, श्याम जाजू, राजेश भाटिया के नाम है. चांदनी चौक सीट से डॉ.हर्षवर्धन, विजेंद्र गुप्ता, सुधांशु मित्तल, रविंद्र गुप्ता के नाम है. दक्षिणी दिल्ली सीट से रमेश बिधूड़ी, रामबीर सिंह बिधूड़ी, ब्रह्म तंवर के नाम है.
पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा, पवन शर्मा, कमलजीत सिंह सहरावत के नाम शामिल है. उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट से डॉ.उदित राज, दुष्यंत गौतम, अशोक प्रधान, अनिता आर्य के नाम है. पूर्वी दिल्ली से महेश गिरी,ओपी शर्मा, कुलजीत चहल,अमन सिन्हा के नाम है. उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, मोहन सिंह बिष्ट और सत्या शर्मा के नाम पैनल में शामिल किए गए है.