scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावसैम पित्रोदा विवाद: अमित शाह की मांग- जवानों के परिवार व देश की जनता से माफी मांगें राहुल

सैम पित्रोदा विवाद: अमित शाह की मांग- जवानों के परिवार व देश की जनता से माफी मांगें राहुल

बीजेपी अध्यक्ष ने आरोप लगाए कि कांग्रेस तुष्टीकरण करती है और उससे उन्हें आपत्ति नहीं है. लेकिन वोट वैंक की राजनीति शहीदों के ख़ून पर नहीं होनी चाहिए.

Text Size:

नई दिल्ली: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताज़ा मामले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अमित शाह ने पित्रोदा के बहाने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला किया. बीजेपी अध्यक्ष शाह ने हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष गांधी को पित्रोदा के बयान के लिए शहीदों के परिवार और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के पित्रोदा का कहना है कि ‘कुछ लोगों’ ने 2008 का मुंबई पर हमला किया था. इसके लिए पूरे देश (पाकिस्तान) को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए. शाह ने राहुल से सवाल किया कि राहुल गांधी बताए किं आतंकी हमलों में पाकिस्तान और उसके लोगों का हाथ रहा है या नहीं.

बीजेपी अध्यक्ष ने आरोप लगाए कि कांग्रेस तुष्टीकरण करती है और उससे उन्हें आपत्ति नहीं है. लेकिन वोट वैंक की राजनीति शहीदों के ख़ून पर नहीं होनी चाहिए. उन्होंने पित्रोदा के बयान को देश के जवान की शहादत का अपमान करार दिया. उन्होंने कहा कि पित्रोदा ने जो बयान दिए हैं उनसे देश की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा होता है और देश को हताहत करने वालों का मनोबल बढ़ता है.

उन्होंने सवाल उठाया कि मारे गए आंतकियों की संख्या के बहाने एयरफोर्स पर सवाल उठाने का काम कौन कर रहा है? उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस अपरोक्ष रूप से दुश्मनों का मनोबल बढ़ा रही है.’ उन्होंने राहुल पर सीधा हमला करते हुए कहा कि 6 अक्टूबर 2016 को कांग्रेस अध्यक्ष ने सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ‘ख़ून की दलाली’ वाला बयान दिया था. शाह ने कहा कि राहुल गांधी जेएनयू के देशविरोधी नारों का भी समर्थन करते हैं.

शाह ने कहा कि भले ही कांग्रेस ने पित्रोदा के बयान से किनारा कर लिया है लेकिन देश की जनता इन्हें किनारे लगा देगी. विपक्षी पार्टी के दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम और नवजोत सिंह सिद्धू के बयानों की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि इन सबके बयानों को व्यक्तिगत बताकर कांग्रेस इनसे किनारा कर लेती है. ऐसे ही बयान में संदीप दीक्षित ने सेना अध्यक्ष को गली का गुंडा बता दिया था.

भाजपा अध्यक्ष ने हमला करते हुए कहा कि वोट बैंक की राजनीति को जनता समझ चुकी है. उन्होंने मांग की कि कांग्रेस अध्यक्ष को इसके लिए देश के जवानों और जनता से माफी मांगनी चाहिए. वहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि 10 साल तक यूपीए की सरकार ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा, ‘हमने आतंक के ख़िलाफ़ जीरो टॉलरेंस की नीती को अपनाया है. इसी नीति के बूते जवान डंका जबाकर वापस आए और पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया. पाकिस्तानी आतंक को एक्सपोज़ करने में मोदी सरकार सफल हुई है.’

उन्होंने ने हाल ही में जमात ए इस्लामी पर प्रतिबंध और जेकेएलएफ पर लगाए गए बैन का भी हवाला दिया. शाह ने कहा कि इस सरकार की वजह से देश के जवान और सुरक्षाबल में विश्वास जगा है और उनका मनोबल आकाश छू रहा है. शाह ने दावा किया कि बीजेपी की आतंक को मुंहतोड़ जवाब दे सकती है और देश की सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकती है.

share & View comments