नई दिल्ली: लंदन की एक कोर्ट ने फरार चल रहे हीरा व्यापारी नीरव मोदी के ख़िलाफ़ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. मोदी के ऊपर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के दो ख़रब रुपये गबन करने का आरोप है. उनके ख़िलाफ़ गिरफ्तारी का ये वारंट प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उन्हें भारत प्रत्यर्पित करने के अनुरोध के बाद जारी किया गया है. ईडी ने काले धन के मामले में मोदी को भारत प्रत्यर्पित करने का अनुरोध किया है.
दी गई जानकारी में बताया गया है कि ईडी को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने वारंट जारी किए जाने के बारे में बताया है. इसके तहत स्थानीय पुलिस जल्द ही उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लेगी. फिर मोदी को बेल के लिए कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा और इसके बाद उनके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू होगी.
यह भी पढ़ेंः लंदन की सड़क पर नजर आया नीरव मोदी, एमईए प्रवक्ता बोले- सरकार जानती है
प्रवर्तन निदेशालय ने इस महीने की शुरुआत में इससे जुड़ी जानकारी दी थी. इसमें बताया गया था कि यूनाइटेड किंगडम के होम सेक्रेटरी साजिद जाविद ने भारत द्वारा मोदी को प्रत्यर्पित करने के अनुरोध को एक कोर्ट के पास भेजा था और कहा था कि इस हीरा व्यापारी के ख़िलाफ़ कार्रवाई शुरू की जाए.
एक ब्रिटिश मीडिया ने हाल ही में लंदन की सड़कों पर मोदी के नज़र आने की वीडियो पोस्ट की थी. इनकी ख़बर में ये जानकारी भी दी गई थी कि मोदी लंदन के पश्चिमी हिस्से में 8 मिलियन पाउंड के शानदार फ्लैट में रह रहे हैं. ईडी और सीबीआई दोनों ही मोदी के मामले की जांच कर रहे हैं. मामले में मोदी के मामा मेहुल चोकसी भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः चार बड़े भगोड़ों को भारत लाने की कोशिश तेज, क्या मोदी को होगा चुनाव में फायदा?
मामा-भांजे पर मनि लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के आरोप हैं. उन्होंने अपने इस कथित घोटाले के जाल में मुंबई के बार्डी हाउस ब्रांच को फंसाया है. ये घोटाला पिछले साल सामने आया था. मोदी के ख़िलाफ़ दोनों ही एजेंसियों ने आरोप पत्र दाख़िल किया है. वहीं, ईडी ने उनकी 1,873 करोड़ की संपत्ति को भी जब्त कर लिया है. मामला मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया गया है. उनसे और उनके परिवार से जुड़ी 489.75 करोड़ रुपए की संपत्ति को भी जब्त कर लिया गया है.