scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिPM ने कहा, 'विपक्षी भ्रष्टाचारी बचाओ आंदोलन चला रहे हैं', बोले खड़गे- पहले अपने गिरेबान में झांके

PM ने कहा, ‘विपक्षी भ्रष्टाचारी बचाओ आंदोलन चला रहे हैं’, बोले खड़गे- पहले अपने गिरेबान में झांके

बीते मंगलवार को बीजेपी कार्यालय में आवासीय परिसर का उद्घाटन करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा था. इसपर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पलटवार करते हुए कहा कि पीएम ‘भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान’ चला रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पहली बार विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आवासीय परिसर के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सारे ‘भ्रष्टाचारी’ एक साथ आ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘भ्रष्टाचार में लिप्त नेता एक साथ एक मंच पर आ रहे हैं. कुछ दलों ने भ्रष्टाचारी बचाओ आंदोलन छेड़ा हुआ है.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब जब बीजेपी आती है तो भ्रष्टाचार भागता है. उन्होंने कहा, ‘देश के भीतर और देश के बाहर भारत विरोधी शक्ति की एक कोशिश रहती है कि भारत के विकास को कैसे रोके. जनता देख रही है कि पहले की सरकार ने कैसे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की.’

‘नहीं रुकेगा एक्सन’

पीएम ने अपने भाषण में कहा कि कोई कितना भी सवाल उठा ले, कोई कितना भी आरोप लगा ले, लेकिन भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई थमने वाली नहीं है. उन्होंने कहा, ‘आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है तो स्वाभाविक है कि भारत विरोधी एकजुट होगें ही. लेकिन किसी के झूठे आरोप से देश नहीं झुकेगा और नहीं रुकेगा.’

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि बीजेपी जितना अधिक सफलता प्राप्त करेगी उसपर हमले उतने ही बढ़ेंगे. उन्होंने कहा, ‘हमें कड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहना चाहिए.’

1984 के चुनाव का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उस समय भाजपा लगभग पूरी तरह खत्म हो गई थी, लेकिन इसके बावजूद वह निराश नहीं हुई और न ही किसी पर आरोप-प्रत्यारोप लगाया.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम जनता के बीच गए. जमीन पर काम किया और संगठन को मजबूत करने का काम किया. तब जाकर दो लोकसभा सीट से हमारा सफर 303 तक पहुंचा.’

मोदी चला रहे हैं ‘भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान’

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के एक दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि क्या नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे लोग उनके ‘भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान’ के सदस्य हैं.

खड़गे ने ट्वीट कर कहा, ‘मोदी जी, अडाणी की मुखौटा कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये किसके हैं? ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या, जतिन मेहता आदि क्या आपके ‘भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान’ के सदस्य है? क्या आप इस गठबंधन के संयोजक हैं?’

उन्होंने कहा, ‘खुद को भ्रष्टाचार विरोधी योद्धा बता छवि बनाना बंद कीजिए. पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें. कर्नाटक में आपकी सरकार पर 40 प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप क्यों है? मेघालय में नंबर एक भ्रष्टाचारी सरकार में आप शामिल क्यों हैं? राजस्थान में संजीवनी कोऑपरेटिव घोटाला, मध्य प्रदेश का पोषण घोटाला या छत्तीसगढ़ में नान घोटाला में क्या भाजपा नेता शामिल नहीं?’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘विपक्ष के 95 प्रतिशत नेताओं पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कार्रवाई. भाजपा में शामिल नेता क्या वाशिंग मशीन से धुलकर साफ हुए हैं? छप्पन इंच की छाती है तो जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) बैठाइये और नौ वर्षों में पहली बार सरेआम खुली प्रेस वार्ता कीजिये. हां, उनको जवाब दीजिएगा जो ये ना पूछे कि- ‘आप आम कैसे खाते हैं’ या आप थकते क्यों नहीं.’


यह भी पढ़ें: ‘शासन करना अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानते हैं राहुल’, बोले अश्विनी वैष्णव- अहंकार के कारण गई सदस्यता


 

share & View comments