scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमराजनीतिकेंद्रीय मंत्रिमंडल ने कहा- देश ने आम लोगों का मुख्यमंत्री खो दिया

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कहा- देश ने आम लोगों का मुख्यमंत्री खो दिया

कैबिनेट ने सोमवार को गोवा के दिवंगत सीएम मनोहर पर्रिकर (63) के निधन पर शोक जताया. पर्रिकर का रविवार शाम पणजी में उनके निजी आवास पर निधन हो गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (63) के निधन पर शोक जताया. पर्रिकर का रविवार शाम पणजी में उनके निजी निवास पर निधन हो गया. वह अग्नाशय कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार और पूरे राष्ट्र की तरफ से पूर्व रक्षा मंत्री के परिवार व गोवा के लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर की.

मंत्रिमंडल ने दो मिनट का मौन रखा और एक दिन के शोक व पूरे देश में सोमवार को राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाए रखने को मंजूरी दी.


यह भी पढ़ेंः आज होगा पर्रिकर का अंतिम संस्कार, कांग्रेस के सरकार बनाने के दावे से सरगर्मियां तेज़


मंत्रिमंडल के एक बयान में कहा गया, ‘मंत्रिमंडल मनोहर पर्रिकर के निधन पर गहरा दुख प्रकट करता है. उनके निधन से देश ने एक अनुभवी व प्रतिष्ठित नेता खो दिया, जिन्हें स्नेह से आम लोगों का मुख्यमंत्री कहा जाता था.’ बयान में कहा गया कि पर्रिकर को उनकी सरलता व असाधारण प्रशासनिक क्षमताओं के लिए याद किया जाएगा. इसमें कहा गया, ‘आधुनिक गोवा के निर्माण व भारत के सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के साथ ही पूर्व सैनिकों के जीवन में सुधार लाने के लिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा.’


यह भी पढ़ेंः नहीं रहे गोवा के ‘स्कूटर वाले प्यारे सीएम’, मनोहर पर्रिकर का लंबी बीमारी के बाद निधन


आज होगा अंतिम संस्कार

गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का अंत्येष्टि सोमवार शाम को की जाएगी. कैंसर से लंबे समय तक जूझने के बाद रविवार को उनका निधन हो गया. मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, उनका पार्थिव शरीर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय और प्रदेश के कला-संस्कृति केंद्र में सुबह एवं दोपहर में रखा जाएगा, ताकि लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकें और श्रद्धांजलि दे सकें.

(न्यूज एजेंसी आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)

share & View comments