सतीश आचार्य | ट्विटर @satishacharya
सतीश आचार्य ने उन 2000 पोस्टर्स से – जिनमें लिखा था मोदी हटाओ देश बचाओ – से संबंधित दिल्ली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर टिप्पणी की जिसके तहत 6 गिरफ्तारियां और 100 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई.
कीर्तीश भट्ट | ट्विटर @Kirtishbhat
कीर्तीश भट्ट हर साल 21 मार्च को मनाए जाने वाले विश्व कविता दिवस के बारे में बताते हैं. उनके चित्रण में दर्शकों को एक कवि से कहते हुए दिखाया गया है, “आप कब तक गरीबी पर कविताएं सुनाते रहेंगे? शेयर बाजार के बड़े शॉट्स पर भी कुछ सुनाएं…”
आलोक निरंतर | ट्विटर @caricatured
आलोक निरंतर ने संसद में ट्रेजरी बेंच की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी से माफी की मांग किए जाने और विपक्षी दलों द्वारा अडाणी समूह के खिलाफ लगे आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग को लेकर हुए गतिरोध दिखाया.
साजिथ कुमार | ट्विटर @sajithkumar
साजिथ कुमार कन्नड़ अभिनेता चेतन कुमार अहिंसा की गिरफ्तारी पर टिप्पणी करते हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदुत्व की राजनीतिक विचारधारा, “झूठ पर आधारित है”.