scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिब्रिटेन में राहुल गांधी की टिप्पणी पर किरेन रिजिजू बोले - भारत विरोधी ताकतों की भाषा बोल रहे हैं

ब्रिटेन में राहुल गांधी की टिप्पणी पर किरेन रिजिजू बोले – भारत विरोधी ताकतों की भाषा बोल रहे हैं

कांग्रेस पर हमला करते हुए रिजिजू ने कहा कि भारत अब उनकी 'जागीर' नहीं रहा और यह सबसे पुरानी पार्टी इस तथ्य को हजम नहीं कर पा रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: राहुल गांधी अपने विदेश दौरे से लौट आए हैं. लंदन में दिए उनके बयान का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारतीय जनता पार्टी के नेता राहुल गांधी से देश से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. इसीक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को ब्रिटेन में भारत पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि देशवासी देश की ‘बदनामी’ पर चुप नहीं रहेंगे.

कांग्रेस पर हमला करते हुए रिजिजू ने कहा कि भारत अब उनकी ‘जागीर’ नहीं रहा और यह सबसे पुरानी पार्टी इसे हजम नहीं कर पा रही है.

रिजिजू ने कहा, “अगर राहुल गांधी कुछ कहते हैं और उसके कारण कांग्रेस मुश्किल में पड़ जाती है, तो हमें इससे कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन अगर वह हमारे देश को बदनाम करते हैं, तो इस देश के नागरिक के रूप में हम चुप नहीं बैठेंगे.”

उन्होंने आगे कहा कि जितना चाहें हमें गाली दें, लेकिन हम आपको देश का अपमान नहीं करने दे सकते. राहुल ने न्यायपालिका का अपमान किया है, हमारी न्याय व्यवस्था मजबूत है. बस एक ही मांग है कि राहुल को देश का अपमान करने के लिए देश से माफी मांगनी होगी. भारत अब उनकी जागीर नहीं है, वे इसे पचा नहीं पा रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि राहुल जो चाहें कह सकते हैं लेकिन देश का अपमान कोई नहीं कर सकता.

रिजिजू ने आरोप लगाया कि राहुल ने झूठ बोला कि उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया गया. उन्होंने (राहुल) अपनी इच्छा के अनुसार यात्रा की – तो वह कैसे बोल सकते है कि उन्हें बोलने नहीं दिया जाता है.

रिजिजू ने कहा, ‘संसद में सांसद होने के नाते उन्होंने (राहुल) संसद को शर्मसार किया है, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.’

उन्होंने आगे कहा कि सभी भारत विरोधी ताकतें एक ही भाषा बोलते हैं और राहुल भी उन्हीं की भाषा बोलते हैं.

उन्होंने कहा, ‘मोदी देश की जनता के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री बने हैं, 140 करोड़ भारतीयों के प्रतिनिधि की बात करना अस्वीकार्य है.’

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि अगर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं, तो भाजपा ना चुप बैठेगी और ना ही उन्हें माफ करेगी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोई अगर देश को ‘गाली’ देगा तो यह देश उसको कभी माफ़ नहीं करेगा.

उन्होंने कहा, ‘देश के लोगों ने अगर कांग्रेस को नकार दिया है तो यह हमारी गलती नहीं है. हम भारत के लिए काम करते हैं, जो ‘लोकतंत्र का मंदिर’ है. हम किसी को भी उसका अपमान करने नहीं दे सकते.’

राहुल की लंदन में की गई टिप्पणियों को लेकर भाजपा संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत से ही दोनों सदनों में हंगामा कर रही है और उनसे माफी की मांग कर रही है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में लंदन कैंब्रिज विश्वविद्यालय में एक संबोधन में कहा था कि हर कोई जानता है और यह बहुत खबरों में है कि भारतीय लोकतंत्र दबाव में है. मैं भारत में विपक्ष का नेता हूं, हम उन्हें (विपक्ष) को नेविगेट कर रहे हैं.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि ‘लोकतांत्रिक संसद के लिए जरूरी संस्थागत ढांचा, स्वतंत्र प्रेस, न्यायपालिका, विचार प्रकट करना सब मुश्किल होता जा रहा है, हम भारतीय लोकतंत्र के मूल ढांचे पर हमले का सामना कर रहे हैं.’


यह भी पढ़ें: क्यों केंद्र सरकार को भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को खुद की जेब से पैसे नहीं देने चाहिए


share & View comments