scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशमुंबई के मुलुंड इमारत में आग लगने से 10 लोग घायल, 80 को बीएमसी फायर ब्रिगेड ने बचाया

मुंबई के मुलुंड इमारत में आग लगने से 10 लोग घायल, 80 को बीएमसी फायर ब्रिगेड ने बचाया

बिजली के तारों और मीटर में आग लगने के कारण यह घटना हुई. जिसके बाद बीएमसी फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई.

Text Size:

नई दिल्ली: मुंबई के मुलुंड में बुधवार को सात मंजिला इमारत में आग लगने के बाद लगभग 80 लोगों को बचाया गया, जबकि तीन बच्चों सहित दस लोग मामूली रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना मुलुंड वेस्ट स्थित जागृति सोसाइटी में 15 मार्च को दोपहर करीब 2:55 बजे हुई.

आधिकारिक बयान के मुताबिक बीएमसी की मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) द्वारा कुल 80 लोगों को बचाया गया और 10 व्यक्ति जिन्हें बेहोशी की हालत में पाया गया, उन्हें निकालकर अग्रवाल अस्पताल भेजा गया.

जानकारी के अनुसार बिजली के तारों और मीटर में आग लगने के कारण यह घटना हुई. जिसके बाद बीएमसी की मुंबई फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई.

आधिकारिक बयान में आगे कहा गया कि ‘आग के कारण पूरी सीढ़ी धुएं से भर गई और कुछ निवासी लॉबी में फंस गए.’

दस लोगों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब उनकी स्थिति स्थिर है.


यह भी पढ़ें: 2.5 लाख रुपये का ‘समझौता’ और बुरी यादें- असम की ‘प्रताड़ित’ घरेलू नौकरानी की आगे बढ़ने की कोशिश


share & View comments