लखनऊ/सहारनपुर: बहुजन अधिकार सुरक्षा यात्रा निकाल रहे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को पुलिस ने मंगलवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना था कि वह आचार सहिंता लागू होने के बावजूद रैली निकालने का प्रयास कर रहे थे. इसके विरोध में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया. मामला बढ़ते देख कई थानों की पुलिस मौके पर भेजी गई. इस दौरान समर्थकों ने जमकर नारेबाजी और हंगामा किया.
जानकारी के अनुसार भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर व समर्थकों द्वारा सोमवार को सहारनपुर में हुंकार रैली निकाली गई. बताया गया कि इस रैली के लिए प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी बावजूद इसके ये रैली निकाली गई. मंगलवार को ये रैली देवबंद से आगे बढ़नी थी. इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ेंः नरेंद्र मोदी 2019 के बाद कहीं चाय बेच रहे होंगे: भीम आर्मी नेता चंद्रशेखर आज़ाद
इसके बाद तबीयत खराब होने पर उन्हें रिहा कर दिया गया और मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. एसपी सिटी विनीत भटनागर के अनुसार भीम आर्मी प्रतिनिधियों को रैली निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी.
वहीं चंद्रशेखर के साथी डाॅ. कुश ने बताया कि भीम सेना कोई पाॅलिटिकल पार्टी नहीं है. हम बाइक से दिल्ली जा रहे थे. पुलिस ने जबर्दस्ती चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर लिया. हम साहब कांशीराम का जन्मदिन मनाने दिल्ली जा रहे थे.
यह भी पढ़ेंः जातीय सम्मेलन: हाशिए पर पड़ी जातियों की गगनचुंबी अपेक्षाएं
जानकारी के मुताबिक भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के नेतृत्व में सोमवार को बहुजन हुंकार रैली की शुरुआत की गई. छात्रावास में एकत्रित होने की अनुमति नहीं मिली तो छुटमलपुर ही आर्मी के पदाधिकारी पहुंच गए. छुटमलपुर से बाइक पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने रैली की शुरुआत की. सहारनपुर से रैली शाम को देवबंद पहुंची. रात को देवबंद में भी रैली का ठहराव हुआ.
रैली मंगलवार को देवबंद से शुरू होकर मुजफ्फरनगर पहुंचनी थी, लेकिन पुलिस ने रैली को बीच में ही रुकवा दिया है. रैली मुजफ्फरनगर से 13 मार्च को चलकर मेरठ, 14 मार्च को गाजियाबाद और 15 मार्च को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंचने की योजना थी.