scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेश‘नुक्कड़’ के ‘खोपड़ी’ अभिनेता समीर खाखर ने 71 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

‘नुक्कड़’ के ‘खोपड़ी’ अभिनेता समीर खाखर ने 71 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

समीर खाखर के परिवार में उनकी पत्नी हैं. अभिनेता का अंतिम संस्कार सुबह साढ़े दस बजे बोरीवली के बाभई नाका श्मशान घाट में किया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: दूरदर्शन के बहुचर्चित शो ‘नुक्कड़’ (1986) में ‘खोपड़ी’ का किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता समीर खाखर ने बुधवार तड़के इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

समीर के भाई गणेश खाखर ने 71-वर्षीय अभिनेता के निधन की पुष्टि की.

उन्होंने कहा, ‘‘समीर को मंगलवार को सुबह सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के उपनगर बोरीवली के एमएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वहीं, उन्होंने सुबह 4:30 बजे दम तोड़ दिया.’’

गणेश खाखर ने कहा, ‘‘उन्हें कल से सांस लेने में समस्या थी और बाद में वे बेसुध हो गए थे, इसलिए हमने डॉक्टर को घर पर बुलाया था. डॉक्टर ने हमें उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए कहा था. उन्हें एमएम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. धीरे-धीरे उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया, वे बेहोश होकर गिर गए. आज तड़के साढ़े चार बजे उनका निधन हो गया.”

अपने 38 साल के करियर में वो विभिन्न फिल्मों और टीवी शो का हिस्सा रहे. समीर ने ‘श्रीमान श्रीमती’, ‘परिंदा’, ‘ईना मीना डीका’, ‘हम हैं कमाल के’, ‘राजा बाबू’, सलमान खान अभिनीत ‘जय हो’, सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की ‘हंसी तो फंसी’, सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित ‘सीरियस मेन’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से सभी को दीवाना बनाया है. वे आखिरी बार अमेज़न प्राइम की हाल ही में रिलीज हुई सीरीज ‘फर्ज़ी’ में नज़र आए थे.

अभिनेता ने टीवी की दुनिया से छोटा ब्रेक लिया था और इस दौरान वे अमेरिका में बस गए. बाद में उन्होंने वापसी की और दो गुजराती नाटक भी किए.

अभिनेता शाहरुख खान के साथ ‘सर्कस’ जैसे टीवी धारावाहिकों में अपनी भूमिका के लिए मशहूर खाखर की मौत पर फैंस और सेलेब्स ने शोक जताया है.

समीर के परिवार में उनकी पत्नी हैं. अभिनेता का अंतिम संस्कार सुबह साढ़े दस बजे बोरीवली के बाभई नाका श्मशान घाट में किया गया.

वरिष्ठ पत्रकार शीला भट्ट ने भी अभिनेता के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”खोपड़ी’ नहीं रहे. समीर खाखर का निधन हो गया. नुक्कड़ टीवी सीरियल के प्यारे किरदार खाखड़ ने इतने अच्छे से निभाए कि जब लोग उनसे ऑफ स्क्रीन मिले तो वे ‘सोबर’ खोपड़ी को पहचान ही नहीं पाए.”

वायरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, ”अभिनेता समीर खाखर का निधन. ऐसा बहुत कम होता है जब किसी अभिनेता को उसके द्वारा निभाए गए किरदार के नाम से जाना जाता हो. ऐसे ही एक अभिनेता थे समीर खाखड़ जिनका आज निधन हो गया. भले ही सीरियल में उनका किरदार एक हमेशा के लिए पियक्कड़ का था, लेकिन समीर खाखड़ में कुछ ऐसा था जिसने ‘खोपड़ी’ के किरदार को इतना प्यारा और प्यारा बना दिया.”


यह भी पढ़ेंः ऑल इन वन थे सतीश कौशिक, नाटकों में अभिनय से लेकर एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर तक ऐसा था सफर


 

share & View comments