scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशदिल्ली में होली पर जापानी लड़की के साथ बदसलूकी, पुलिस ने नाबालिग समेत 3 लड़कों को किया गिरफ्तार

दिल्ली में होली पर जापानी लड़की के साथ बदसलूकी, पुलिस ने नाबालिग समेत 3 लड़कों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आगे कहा, 'उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है. हालांकि पर्यटक की ओर से पुलिस या दूतावास में कोई शिकायत नहीं की गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में होली के दिन जापान की युवती के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. युवती का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे युवती को कुछ लोग गलत तरीके से रंग लगा रहे हैं और छेड़खानी करते दिखाई दिए.

पुलिस ने कहा कि उन्होंने वीडियो का संज्ञान लिया है और आवश्यक चीजों का पता लगाने के लिए वीडियो का विश्लेषण किया जा रहा है. वीडियो में कुछ लोग एक विदेशी लड़की के साथ होली खेलते नजर आ रहे हैं, जो उनकी हरकतों से ‘असहज’ लग रही है.

लड़की ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है कि वह बांग्लादेश पहुंच गई है और तन-मन से फिट है.

अधिकारियों ने बताया कि एसीपी, पहाड़गंज और एसएचओ, पहाड़गंज को भी क्षेत्र में रहने वाले जापानी विदेशी का विवरण एकत्र करने और वीडियो में देखे गए लड़कों की पहचान बीट / डिवीजन अधिकारियों और स्थानीय खुफिया के माध्यम से स्थापित करने के लिए कहा गया है.

अधिकारियों ने कहा कि, वीडियो में देखे गए लैंडमार्क के आधार पर, ऐसा लगता है कि वीडियो पहाड़गंज का है. हालांकि ये पता लगया जा रहा है कि ऐसी कोई घटना हुई है या फिर वीडियो पुराना है .

पहाड़गंज के थाने में किसी भी विदेशी के साथ किसी भी तरह के दुर्व्यवहार की कोई शिकायत या कॉल नहीं आई है. उन्होंने आगे कहा पीड़िता से संपर्क करने के लिए पुलिस ने जापानी दूतावास से युवती की पहचान व घटना से संबंधित जानकारी मांगी है. साथ ही इलाके में रहने वाले जापानी नागरिकों का विवरण एकत्र किया जा रहा है.

पुलिस ने कहा कि वीडियो में दिख रहे लड़कों की पहचान क्षेत्राधिकारियों और स्थानीय खुफिया एजेंसियों के गहन प्रयासों के बाद की गई है.

अधिकारी ने कहा, एक नाबालिग समेत तीन लड़कों को गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ की गई है उन्होंने घटना को स्वीकार कर लिया है. सभी पास के पहाड़गंज इलाके के रहने वाले हैं और होली खेलने के लिए उस रस्ते में खड़े थे.

पुलिस ने आगे कहा, ‘उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है. हालांकि पर्यटक की ओर से पुलिस या दूतावास में कोई शिकायत नहीं की गई है.


यह भी पढ़ें: रिहाई से पहले कैसे 15 साल के किशोर ने रेप-मर्डर मामले में मौत की सजा का इंतजार करते जेल में काटे 5 साल


 

share & View comments