scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावदेश में सात चरणों में होगा 2019 लोकसभा चुनाव, नतीजे 23 मई को

देश में सात चरणों में होगा 2019 लोकसभा चुनाव, नतीजे 23 मई को

भारत निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. आयोग देशभर में 7 चरणों में मतदान की तारीखों का ऐलान किया.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. देशभर में 7 चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार शाम विज्ञान भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. इसके साथ ही 2019 लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई है. उत्तर प्रदेश, बंगाल और बिहार में सातों चरणों में मतदान होंगे. लोकसभा चुनावों के साथ ही आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनावों की भी घोषणा की गई है.


यह भी पढ़ेंः चुनाव आचार संहिता क्या होती है और क्या हैं इसके नियम कायदे, इन बातों का रखें ध्यान


आम चुनावों के साथ जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं उनमें आंध्र प्रदेश विधानसभा की 175, ओडिशा की 147, सिक्किम की 32 और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की 60 सीटों पर मतदान होंगे. इन राज्यों में आंध्र प्रदेश की 25, अरुणाचल प्रदेश में 2 सीट, ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे.

जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव की स्थिति अभी साफ नहीं है. मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार वहां तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, उनकी रिपोर्ट के बाद विधानसभा चुनाव की तारीखें तय की जाएंगी.

जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव की स्थिति अभी साफ नहीं है. मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार वहां तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, उनकी रिपोर्ट के बाद विधानसभा चुनाव की तारीखें तय की जाएंगी.

पहला चरण

पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान होगा. इसमें आंध्र की 25, अरुणांचल की 2, असम की 5, बिहार की 4, छत्तीसगढ़ की 1, जम्मू कश्मीर की 2, महाराष्ट्र की 7, मणिपुर की 1, मेघालय की 2, मिजोरम की 1, नागालैंड की 1, ओडिशा की 4, सिक्किम की 1, तेलंगाना की 17, त्रिपुरा की 1, यूपी की 8, उत्तराखंड की 5, पश्चिम बंगाल की 2, अंडमान की 1 और लक्षद्वीप की 1 सीट पर वोट डाले जाएंगे. पहले चरण की अधिसूचना 18 मार्च को जारी होगी.

दूसरा चरण

दूसरे चरण में 18 राज्यों की 97 सीटों पर 18 अप्रैल को मतदान होगा. इसमें असम की 5, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 3, जम्मू कश्मीर की 2, महाराष्ट्र की 10, कर्नाटक की 14,  मणिपुर की 1, ओडिशा की 5, तमिलनाडु की 39, त्रिपुरा की 1, यूपी की 8, पश्चिम बंगाल की 3, पुंडुचेरी की 1 सीट पर वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण की अधिसूचना 19 मार्च को जारी होगी.

तीसरा चरण 

तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान होगा. इनमेंं असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, गुजरात की 26, गोवा की 2, जम्मू कश्मीर की 1, कर्नाटक की 14, केरल की 20, महाराष्ट्र की 14, ओडिशा की 6, यूपी की 10, पश्चिम बंगाल की 5, दादर व नागर हवेली की 1 और दमन व दीव की 1 सीट पर चुनाव होगा. तीसरे चरण की अधिसूचना 28 मार्च को जारी होगी.


यह भी पढ़ेंः दिल्ली हाईकोर्ट का तिहाड़ और गृह मंत्रालय से सवाल, आखिर कब दोगे कैदियों को वोट का अधिकार


चौथा चरण

चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा. इनमें बिहार की 5, जम्मू कश्मीर की 1, झारखंड की 3, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की 6, राजस्थान की 13, यूपी की 13, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर मतदान होगा. चौथे चरण की अधिसूचना 2 अप्रैल को जारी होगी.

पांचवां चरण

पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर 6 मई को मतदान होगा. इनमें बिहार की 5, झारखंड की 4, जम्मू व कश्मीर की 2, मध्य प्रदेश की 7, राजस्थान की 12, यूपी की 14, पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर मतदान होगा. पांचवें चरण की अधिसूचना 10 अप्रैल को जारी होगी. तो ऐसी संभावना जताई जा रही कि सुरक्षा कारणों से पूर्व की दो सीटों पर मतदान पुन: होगा.

छठा चरण

छठवें चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर 12 मई को मतदान होगा. इनमें बिहार की 8, हरियाणा की 10,  झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 8, यूपी की 14, पश्चिम बंगाल की 8 और दिल्ली की 7 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण की अधिसूचना 16 अप्रैल को जारी होगी.

सातवां चरण

सातवें चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को मतदान होगा. इनमें बिहार की 8, झारखंड की 3, मध्य प्रदेश की 8, पंजाब की 13, चंडीगढ़ की 1, हिमाचल की 4, यूपी की 13, पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण की अधिसूचना 27 अप्रैल को जारी होगी.

2014 में भगवा लहर में बह गई थी कांग्रेस

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. पार्टियों ने उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है. वर्तमान परिप्रेक्ष्य में नजर डालें तो सत्ताधारी भाजपा लोकसभा की सीटों के साथ कई राज्यों की सत्ता पर काबिज है. पिछले चुनाव में कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी थी. 2014 लोकसभा चुनाव में जिन पार्टियों ने भाजपा को समर्थन किया था, उनमें से कुछ पार्टियों ने भाजपा का साथ छोड़ दिया है. बीते चुनाव में कुछ इस तरह था सीटों का परिदृश्य-

— उत्तर प्रदेश में भाजपा— 71, कांग्रेस को, बीएसपी—0, समाजवादी पार्टी को पांच और अपना दल को दो सीटें हासिल हुईं थी.
— मध्य प्रदेश में भाजपा को—26 और कांग्रेस को तीन सीटें मिलीं थी.
— राजस्थान में भाजपा को 24, कांग्रेस को एक सीट हासिल हुई थी.
— आंध्र प्रदेश में भाजपा को दो, टीडीपी को 15, वायएसआर कांग्रेस को 3 और कांग्रेस को एक भी सीट हासिल नहीं हुई थी. फिलहाल 5 सीटें खाली हैं.
— अरुणाचल प्रदेश में भाजपा को एक और कांग्रेस को एक सीट हासिल हुई थी.
— असम में भाजपा को सात सीट, कांग्रेस को तीन और एआईयूडीएफ को तीन और अन्य को एक सीट हासिल हुइ थी.
— बिहार में भाजपा को 22, जेडयू को दो, एलजेपी को तीन, कांग्रेस को एक, आरएलएसपी को तीन, आरजेडी का तीन सीट मिली हैं. दो सीटें खाली थी.
— महाराष्ट्र में भाजपा को 23, कांग्रेस को दो, एनसीपी को चार, शिवसेना को 18 और अन्य को एक सीट हासिल हुई थी.
— छत्तीसगढ़ में भाजपा को 10 सीट मिली थी. एक सीट खाली थी. पिछले चुनाव में कांग्रेस को एक सीट हासिल हुई थी.
— कर्नाटक में भाजपा को 17, कांग्रेस को 9 और जेडीएस को दो सीटें हासिल हुईं थी.
— गोवा में भाजपा को दो सीटें हासिल हुईं थी.
— गुजरात में भाजपा को 26 सीटें हासिल हुईं थी. कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी.
— हिमाचल प्रदेश में भाजपा को चारों सीटें हासिल हुईं थी.
— उत्तराखंड में भाजपा को चार सीटें मिलीं थी.
— झारखंड में भाजपा को 12 और जेएमएम को 12 सीटें मिली थी.
— हरियाणा में भाजपा को 7, कांग्रेस को एक और आईएनएलडी को दो सीटें मिली थी.
— जम्मू कश्मीर में भाजपा को दो, पीडीपी को एक और एनसी को एक सीट हासिल हुई थी.
— केरल में कांग्रेस को 7, सीपीआई को एक, आरएसपी को एक, आईयूएमएल को दो सीटें और अन्य पार्टी को दो और सीपीआईएम को पांच सीटें मिली थी.
— मणिपुर में कांग्रेस को दोनों ही सीटें हासिल हुई थी.
— मेघालय में कांग्रेस को एक मिली थी. एक सीट खाली है.
— मिजोरम में कांग्रेस को एक सीट मिली थी.
— नागालैंड में एनडीपीपी में एक सीट मिली थी.
— ओडिशा में बीजेडी में 18, भाजपा को एक सीट मिली थी. 2 सीटें खाली थी.
— पंजाब में कांग्रेस को 4, भाजपा को एक, अकाली दल को चार और आम आदमी पार्टी को चार सीटें मिली थी.
— तमिलनाडु में एआईडीएमके को 37, भाजपा को एक और पीएमके को एक सीट मिली थी. कांग्रेस और डीएमके को एक भी सीट नहीं मिली थी.
— तेलंगाना में भाजपा को एक, टीआरएस को 10, एआईएमआईएम को एक, वायएसआर कांग्रेस को एक और कांग्रेस को दो सीटें मिली थी. दो सीटें खाली थी.
—त्रिपुरा में सीपीआईएम को दो सीटें मिली थी.
— पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को 35 सीट, कांग्रेस को 4 और सीपीआईएम को दो सीटें मिली थी.
—केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में भाजपा को सात सीटें, चंडीगढ़ में एक, दादर और नागर हवेली में भाजपा को एक, दमन दीव में भाजपा को एक, लक्षद्वीप में एनसीपी को एक, अंडमान निकोबार में भाजपा को एक, पुडुचेरी में आईएनआरसी को एक सीट मिली थी.

 

share & View comments