scorecardresearch
Tuesday, 26 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावचुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले आरएसएस का बयान, सरकार के राम मंदिर मुद्दे पर कोई शंका नहीं

चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले आरएसएस का बयान, सरकार के राम मंदिर मुद्दे पर कोई शंका नहीं

संघ ने कहा, राम मंदिर निर्माण का आंदोलन जारी रहेगा. केंद्र की भाजपा सरकार की निष्ठा पर कोई सवाल ही खड़ा नहीं होता.

Text Size:

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 के तारीखों की घोषणा के कुछ घंटों पहले स्वंयसेवक संघ आरएसएस के सरकार्यवाह भैय्या जी जोशी का बड़ा बयान आया है. उन्होंने राम मंदिर निर्माण के मुदृे पर कहा कि आंदोलन अभी जारी रहेगा. केंद्र की भाजपा सरकार की निष्ठा पर कोई सवाल ही खड़ा नहीं होता. जब तक मंदिर का निर्माण पूरा नहीं हो जाता तब तक राम मंदिर का आंदोलन चलता रहेगा.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चल रही आरएसएस की प्रतिनिधि सभा के अंतिम दिन प्रेस से चर्चा करते हुए जोशी ने कहा कि 1980—90 से जो आंदोलन चल रहा है. वह आगे भी चलता रहेगा. हम न्यायालय से अपेक्षा करते हैं कि शीघ्रता से इसके संदर्भ में फैसला दे. उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि सत्ता में बैठे जो लोगों को अभी राम मंदिर का विरोध नहीं है. उनकी प्रतिबंधता को लेकर हमारे में मन में कोई शंका भी नहीं है.

वही इसी प्रतिनिधि में शनिवार को सभा की बैठक में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी पहुंचे थे. इस पर आरएसएस ने कहा था कि भाजपा के अध्यक्ष हर वर्ष इस बैठक में शामिल होते हैं. इसका आगामी चुनाव से कोई भी संदर्भ नहीं है.

संघ ने 2014 में मोदी सरकार बनने से पहले और उसके बाद भी राम मंदिर का मुद्दा जोर-शोर से उठाता रहा है. सोशल मीडिया पर उनका अभियान चलता रहता है. यहां तक कई बार संघ से जुड़े कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को दरकिनार कर राम मंदिर बनाने की बात करते रहे हैं. इसके लिए अध्यादेश तक लाने की बात की है.

हाल ही में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी प्रयागराज के अर्धकुंभ में राम मंदिर को लेकर बयान दिया था कि राम मंदिर जल्द बनेगा. यह केंद्र सरकार की प्राथमिकता में है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर की मध्यस्थता के लिए तीन सदस्यों का पैनल नियुक्त किया है.

share & View comments