scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमराजनीति'अडाणी की सच्चाई आने तक सवाल पूछेंगे' राहुल गांधी का BJP पर आरोप, कहा- मोदी और अडाणी एक हैं

‘अडाणी की सच्चाई आने तक सवाल पूछेंगे’ राहुल गांधी का BJP पर आरोप, कहा- मोदी और अडाणी एक हैं

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि कांग्रेस के लोग सत्याग्रही हैं, जबकि भाजपा-आरएसएस के लोग 'सत्ताग्रही' हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि अडाणी समूह से जुड़े मामले की सच्चाई सामने आने तक उनकी पार्टी सवाल पूछती रहेगी.

उन्होंने पार्टी के 85वें अधिवेशन में संबोधन के दौरान आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडाणी एक ही हैं.

राहुल गांधी ने भविष्य में ‘भारत जोड़ो यात्रा” की तरह के किसी अन्य कार्यक्रम का संकेत देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ‘तपस्या’ का कार्यक्रम बनाएं, उसमें सभी लोग शामिल होंगे.

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि कांग्रेस के लोग सत्याग्रही हैं, जबकि भाजपा-आरएसएस के लोग ‘सत्ताग्रही’ हैं.

राहुल गांधी ने अडाणी मामले का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि अडाणी और मोदी एक ही हैं और पूरा धन एक ही व्यक्ति के पास जा रहा है.

उन्होंने कहा, ‘संसद की कार्यवाही से हमारी बातों को हटा दिया गया..हम सवाल पूछते रहेंगे. हम एक बार नहीं, हजार बार सवाल पूछेंगे. जब तक अडाणी जी की सच्चाई नहीं सामने आएगी तब तक सवाल पूछते रहेंगे.’’

राहुल गांधी ने महाधिवेशन में कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने श्रीनगर में भाजपा के महज 15-20 लोगों के साथ तिरंगा फहराया था, लेकिन हमने कश्मीर के लाखों युवाओं के जरिये तिरंगा फहराया.

उन्होंने चीन के संदर्भ में विदेश मंत्री एस. जयशंकर के एक बयान का हवाला देते हुए कहा, ‘‘जो आपसे कमजोर है उससे ही लड़ोगे तो इसे कायरता कहा जाता है, यह राष्ट्रवाद नहीं है.’’


यह भी पढ़ें: खिलाड़ियों पर भरोसा, ‘11 बैट्समैन’, कोटक फैक्टर- सौराष्ट्र ने कैसे भारतीय घरेलू क्रिकेट में धाक जमाई


share & View comments