scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिविरोधी हवाई हमले का सबूत मांग रहे, पाकिस्तान हो रहा खुशः मोदी

विरोधी हवाई हमले का सबूत मांग रहे, पाकिस्तान हो रहा खुशः मोदी

पीएम बोले, बिहार में विकास की पंचधारा यानि बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, ये सुनिश्चित हो.

Text Size:

पटना: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैलियां शुरू हो गई हैं. पीएम पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ‘संकल्प रैली’ के संबोधित कर रहे हैं. पहली बार पीएम मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में एक साथ चुनावी मंच साझा कर रहे हैं.

अपने भाषण की शुरुआत करते हुए मोदी ने लोगों जयकारे लगवाते हुए कहा पराक्रमी भारत के लिए -भारत माता की जय, विजयी भारत के लिए- भारत माता की जय, वीर जवानों के लिए- भारत माता की जय. उन्होंने कहा पटना के इस ऐतिहासिक गांधी मैदान से आप सभी के साथ कुछ पल साझा करने का सौभाग्य आज मुझे और मेरे सारे साथियों को फिर से मिला है.

एनडीए की सरकार ये सुनिश्चित करने में जुटी है कि बिहार में विकास की पंचधारा यानि बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, ये सुनिश्चित हो. आपका प्रधानसेवक होने के नाते मुझे कईं बार बिहार आने का मौका मिला है. मुझे ये देखकर खुशी होती है कि नीतीश बाबू जैसे कर्मठ, शालीन और गरीबों की चिंता करने वाले व्यक्तित्व ने कैसे बिहार को उस पुराने दौर से बहार निकालकर एक नई दिशा दी है.

बिहार में अपनी सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा कि यहां गांव और शहरों की सड़कों को, नेशनल हाईवे का चौड़ीकरण हुआ है, जो पुराने पुल हैं उनको सुधारा जा रहा है, नए फ्लाइओवर्स का निर्माण किया जा रहा ह. रेलवे की पुरानी व्यवस्थाओं में सुधार किया गया है, उनका बिजलीकरण हो रहा है.

लालू के राज में हुए चारा घोटाले पर प्रहार करते हुए कहा कि चारे के नाम पर क्या-क्या हुआ है, ये बिहार के लोग बहुत बेहतर तरीके से जानते हैं.

हमारी सरकार ये सुनिश्चित करने में जुटी है कि बिहार में विकास की पंचधारा यानि बच्चों को पढ़ाई युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, सुनिश्चित हो.

किसानों के लिए अपनी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे किसानों के लिए भी देश के इतिहास की सबसे बड़ी योजना ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ अब जमीन पर उतर गई है. इस योजना का लाभ बिहार के 1.5 करोड़ से अधिक किसानों सहित देश के लगभग 12 करोड़ किसानों को होगा.

पीएम बोले कि गरीब और मध्यम वर्ग के पसीने पर जो अपनी दुकानें चला रहे थे वो अब आपके इस चौकीदार से परेशान हैं और इसलिए मुझे गाली देने का कॉम्पिटिशन चल रहा है, लेकिन आप आश्वस्त रहिये आपका ये चौकीदार पूरी तरह से चौकन्ना है. सुरक्षा चाहे गरीब की हो या देश की, देश पर बुरी नजर रखने वालों के सामने आपका ये चौकीदार और हमारा NDA गठबंधन दीवार बनकर खड़ा है.

हाल में आतंकी पर चल रही राजनीति पर तंज कसते हुए कहा कि आप सभी साक्षी हैं, जब हमारे देश की सक्षम सेना आतंक को कुचलने में जुटी है, चाहे वो सीमा के भीतर हो या बाहर, ऐसे समय में देश के भीतर ही कुछ लोग क्या क्या कर रहे हैं? विरोधी हवाई हमले का सबूत मांग रहे हैं, देश की सेना का मनोबल बढ़ने की बजाय वो ऐसे काम कर रहें हैं, जिससे दुश्मन के चेहरे खिल रहे हैं.

जब आतंक की फैक्ट्री चलाने वालों के खिलाफ एक सुर से बात करने की ज़रूरत थी, तब दिल्ली में 21 पार्टियां मिलकर मोदी के खिलाफ, केंद्र की एनडीए सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने के लिए इकट्ठा हुईं थी. अब नया हिंदुस्तान नई रीति और नई नीति के साथ आगे बढ़ रहा है. अब भारत अपने वीर जवानों के बलिदान पर चुप नहीं बैठता, चुन-चुन कर हिसाब लेता है. विपक्षी दलों के नेता हमारे जवानों के पराक्रम पर संदेह कर रहे हैं. जैसे इन लोगों ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाये थे, वैसे ही वे अब आतंकी ठिकानों पर हुए हवाई हमलों का सबूत मांगने लगे हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री के पटना आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. राज्य के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि गांधी मैदान के साथ ही पूरे पटना में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा में करीब 12 हजार पुलिस जवानों को लगाया गया है और 15 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. उन्होंने कहा कि गांधी मैदान में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को जांच के बाद ही मैदान में प्रवेश दिया जा रहा है.

इस रैली को लेकर पटना की सड़कों और चौराहों को पोस्टरों व बैनरों से पाट दिया गया है. बिहार में राजग के तीनों घटक दल जनता दल (यूनाइटेड), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और लोजपा ने इस रैली को लेकर विशेष तैयारी की है.

share & View comments