नई दिल्ली: पाकिस्तानी सेना के डीजी आईएसपीआर आसिफ गफूर ने आरोप लगाया है कि भारतीय वायुसेना का विमान एलओसी पार करके पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुसा है और उसने वहां जल्दबाज़ी में बालाकोट के पास विस्फोटक फेंके. पर इसमें कोई घायल नहीं हुआ और पाकिस्तान को कोई नुकसान नहीं हुआ. उसका आरोप है कि उनके विमानों ने पीछा किया जिसके बाद ये विमान वापस लौट गए.
भारतीय वायु सेना या प्रतिरक्षा मंत्रालय ने इस दावे पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. प्रतिरक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि इस पर वक्तव्य दिन में दिया जायेगा.
Sources: Balakot, Chakothi and Muzaffarabad terror launch pads across the LOC completely destroyed in IAF air strikes. JeM control rooms also destroyed pic.twitter.com/cSE0TjVsBS
— ANI (@ANI) February 26, 2019
भारतीय समाचार एजेंसी एएनआई ने वायुसेना अधिकारियों के हवाले से कहा है कि भारतीय वायु सेना के मिराज 2000 लड़ाकु जेट्स ने ‘लाईन ऑफ कंट्रोल के पास एक बड़े आतंकी अड्डे पर निशाना साधा. जिसने उसे पूरी तरह ध्वस्त किया. ‘ ये हमला माना जा रहा है. भारतीय वायु सेना ने रात साढ़े तीन बजे एलओसी पर हमला किया है.
पाकिस्तान का दावा सबसे पहले पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल इंटर सर्विसेस पब्लिक रिलेशन्स, मेजर जनरल आसिफ गफूर ने मंगलवार तड़के यह जानकारी दी.
Payload of hastily escaping Indian aircrafts fell in open. pic.twitter.com/8drYtNGMsm
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) February 26, 2019
‘भारतीय वायु सेना ने सीमा नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया जिसके बाद पाकिस्तान एयर फोर्स ने तुरंत उसका पीछा किया.’ जिसके बाद भारतीय विमान वापिस लौट गए. बाद में उन्होंने एक और ट्वीट की और कहा कि पाकिस्तान वायु सेना के समय से और पुख्ता जवाब के कारण भारतीय विमान को असला जल्दबाज़ी में बालाकोट में गिराना पड़ा. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कोई नुकसान नहीं हुआ.
Indian Air Force violated Line of Control. Pakistan Air Force immediately scrambled. Indian aircrafts gone back. Details to follow.
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) February 25, 2019
जो वेबसाइटें विमानों पर ट्रैक रखती हैं उनका कहना था कि भारतीय वायु सेना के अरली वारनिंग विमान और आईएल – 78 विमान में इंधन भरने वाला विमान उस क्षेत्र में दिखाई दिया.
Indian aircrafts intruded from Muzafarabad sector. Facing timely and effective response from Pakistan Air Force released payload in haste while escaping which fell near Balakot. No casualties or damage.
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) February 26, 2019
14 फरवरी के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद से दोनो देशों के फाइटर जैट हाई अलर्ट पर बने हुए थे. पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ जवान मारे गए थे. पाकिस्तान स्थित जैश ए मौहम्मद ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली थी.