लखनऊ: पिछले दिनों दो चर्चित नेताओं ने ट्विटर ज्वाइन किया. सबसे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती और फिर कांग्रेस की महासचिव व यूपी (ईस्ट) प्रभारी प्रियंका गांधी. रातों-रात दोनों के फॉलोअर्स की संख्या लगातार बढ़ती गई. हालांकि प्रियंका ने फॉलोअर्स के मामले में बाज़ी मार ली लेकिन अभी तक उन्होंने अपने फॉलोअर्स के लिए एक भी ट्वीट नहीं किया है. पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों में इसको लेकर काफी हैरानी है..
न ट्वीट आया और न ही दोबारा प्रियंका
प्रियंका गांधी का ट्विटर अकाउंट 11 फरवरी को बना था. महासचिव व पूर्वी यूपी इंचार्ज बनने के बाद उन्होंने 11 फरवरी को ही अपना पहला रोड शो भी किया था. वह चार दिन लखनऊ में रुकी थीं लेकिन इसके बाद से अभी तक पूर्वी उत्तर प्रदेश नहीं आईं हैं. दूसरी ओर 11 फरवरी से लेकर अब तक उन्होंने एक भी ट्वीट नहीं किया है. समर्थकों को उनके पहले ट्वीट व पूर्वी यूपी के दूसरे दौरे का इंतज़ार है.
केवल सात लोगों को करती हैं फॉलो
प्रियंका के अभी दो लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं लेकिन वह अभी महज 7 लोगों को फॉलो करती हैं. इनमें पार्टी का ऑफिशियल अकाउंट, अध्यक्ष राहुल गांधी, राजस्थान सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट,महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्यसभा सांसद अहमद पटेल, मीडिया इंचार्ज रणदीप सुरजेवाला शामिल हैं.
यू-ट्यूब पर भी आईं प्रियंका
प्रियंका गांधी का ऑफिशियल यू-ट्यूब अकाउंट भी क्रियेट किया गया है. इस पर उनके भाषण व उनके कार्यक्रमों से जुड़े वीडियो हैं. ये विडियो भी एक हफ्ते पहले के हैं. आखिरी वीडियो पुलवामा हमले के मद्देनज़र रद्द हुई उनकी पत्रकार वार्ता का है. कांग्रेस से जुड़े सूत्रों की मानें तो वह जल्द फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी आधिकारिक तौर पर आ जाएंगी लेकिन समर्थकों के मन में सवाल यही है कि वह एक्टिव कब होंगी क्योंकि सोशल मीडिया संवाद का सबसे बड़ा माध्यम बन गया है. तमाम नेता सोशल मीडिया के ज़रिए ही अपने समर्थकों से संवाद करते हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी अब आधिकारिक रूप से You Tube पर मौजूद हैं। नीचे दिए गए लिंक पर प्रियंका जी से जुड़े और You Tube चैनल को subscribe करे। साथ ही साथ नवीनतम जानकारी सबसे पहले पाने के लिए बेल आइकॉन पर क्लिक करके नोटिफ़िकेशन भी पाये। https://t.co/ngmuHkXGI0
— Deepak Singh (@DeepakSinghINC) February 19, 2019
दूसरी ओर यूपी में कांग्रेस भी बीजेपी व सपा के मुकाबले सोशल मीडिया पर कमज़ोर है. ट्वीटर व फेसबुक पर यूपी कांग्रेस का प्रोफाइल तो है लेकिन बाकि दोनों दलों की तुलना में इतना एक्टिव नहीं दिखता. ऐसे में समर्थकों को उम्मीद थी कि प्रियंका के आते ही शायद सोशल मीडिया पर कांग्रेस की कायापलट हो जाए लेकिन यूपी में तो फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है. अब पार्टी नेताओं को उनके अगले दौरे का इंतज़ार है.
ट्वीट करने में मायावती तेज़
बसपा सुप्रीमो मायावती के एक लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. वह खुद केवल ट्विटर सपोर्ट ऑफिशियल को फॉलो करती हैं. हालांकि प्रियंका गांधी की तुलना में मायावती ट्विटर पर ज़्यादा एक्टिव हैं. रोजाना ही एक या दो ट्वीट कर देती हैं. प्रेस रिलीज़ व दूसरे अन्य फैसले भी वह ट्विटर पर साझा करती हैं.
श्री मोदी सरकार को किसान व खेतिहर मज़दूरों में अन्तर करना चाहिये। चुनाव से पहले 500 रु प्रति माह की सहायता भूमिहीन खेतिहर मज़दूरों हेतु तो ठीक है, लेकिन किसानो के लिये नहीं। किसान पैदावार का वाजिब मूल्य चाहते है। बीजेपी सरकार 5 साल में यह सुनिश्चित नहीं कर पायी। यह विफलता है ।
— Mayawati (@Mayawati) February 25, 2019
वहीं ट्विटर के ज़रिए विरोधियों पर निशाना साधने से भी नहीं चूकती हैं.
Will a ‘SHAHI’ dip in Sangam by PM Modi be able to wash sins of reneging poll promises,treachery & other state wrongs? Not possible for people to forgive BJP easily for making their life miserable through deeds of Notebandi,GST,Vengeance, Casteism,Communal & Authoritarian rule.
— Mayawati (@Mayawati) February 25, 2019
खास बात ये है कि वह अंग्रेज़ी व हिंदी दोनों में ट्वीट करती हैं. समाजवादी पार्टी के भी कई नेता उन्हें ट्विटर पर फॉलो करते हैं. सियासी गलियारों में ये भी चर्चा का विषय है कि आखिर ‘बहन जी’ का ट्विटर हैंडल कौन संभालता है क्योंकि वह तो शुरुआत से ही सोशल मीडिया को पसंद नहीं करती थीं.लेकिन समय की मांग को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर आने का फैसला लिया.