लखनऊ: कुंभ स्नान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच सफाई कर्मचारियों के पैर धोने की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. अपने प्रयागराज दौरे के दौरान पीएम मोदी ने बांदा के रहने वाली चौबी, कोरबा की रहने वाली ज्योति, संबल के रहने वाले होरीलाल, बांदा के रहने वाले प्यारेलाल और कौशांबी के रहने वाले नरेश कुमार के पैर धोये.
कुछ देर पहले ही तय हुआ था कार्यक्रम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये कार्यक्रम पीएम मोदी के दौरे से कुछ देर पहले ही तय हुआ था. कुछ घंटे पहले तक किसी को नहीं पता था कि देश के पीएम पांच सफाईकर्मियों के पैर धुलकर चरण वंदन करेंगे. उन्होंने न सिर्फ सफाईकर्मियों के पैरों को धुला और उनके सफाई के प्रति कृतज्ञता जाहिर की और उन्हें सम्मानित भी किया.
रात 11 बजे बुलाया गया था कार्यालय
कुंभ से जुड़े आयोजकों ने बताया कि पीएम को रविवार को आना था और शनिवार रात को तकरीबन 11 बजे 40 सफाईकर्मियों को स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय बुलाया गया था. ये सफाई कर्मी कुंभ में ही तैनात हैं. सेक्टर तीन की सफाई का जिम्मा इन पर है. इनका पीएमओ से आए कुछ लोगों ने इंटरव्यू लिया. इनमें से कुछ को मंच पर सम्मानित करने के लिए चुना गया. पीएम के सामने कैसे बोलना-बैठना है, इसके लिए उनकी खास तैयारी कराई गई थी. उन्हें बताया गया था कि पीएम के सवालों का क्या जवाब देना है, उनके सामने कैसे बोलना है.
हैरान रह गए सब
रविवार शाम को जब पीएम मोदी सेक्टर एक स्थित गंगा पंडाल पहुंचे तो उन्होंने अचानक सफाईकर्मियों का परम सम्मान किया. इस देखकर कई बीजेपी नेता भी हैरान रह गए. उन्हें भी पीएम मोदी के इस कार्यक्रम की जानकारी नहीं थी. खुद प्यारेलाल और नरेश का कहना था कि कभी सपने में ऐसा नही सोचा था. पीएम ने हमसे कुछ सवाल पूछे और हमारा सम्मान किया. उन्होंने कहा कि आपकी वजह से ही कुंभ की पूरी दुनिया में प्रशंसा हो रही है.
ये हैं पांच सफाई कर्मचारी
प्यारेलाल- बांदा
चौबी देवी- बबेरू, बांदा
ज्योति- कोरबा, छत्तीसगढ़
होरीलाल- संभल
नरेश कुमार- कौशांबी
प्रयागराज में मीडिया से बातचीत में कौशांबी के रहने वाले नरेश कुमार को इस बात पर यकीन ही नहीं है कि पीएम मोदी ने उनके पैर धोये हैं. नरेश ने कहा कि उसे लगा जैसा वह सपना देख रहे हैं. वह ये दिन कभी नहीं भूलेंगे. वहीं कोरबा की रहने वाली ज्योति ने कहा कि पीएम मोदी ने उनके समाज के लोगों और महिलाओं को इज्जत देकर उनका मान बढ़ाया है. बांदा के रहने वाले प्यारेलाल ने बताया कि पीएम के इस कदम से उनके समाज के बीच एक अच्छा संदेश जायेगा. वहीं चौबी देवी का कहना है कि अब भी सब कुछ सपने जैसा लग रहा है. वह अपने गांव व रिश्तेदारों में सबको बताएंगी.
पीएम ने खेला ‘दलित कार्ड’
पीएम के पांव पखारने वाले वीडियो व तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. विपक्षी दल इसको लेकर निशाना भी साध रहे हैं.
यह तो चुनाव की लीला है, वरना सफाई कर्मचारी तो #प्रधानमंत्री कार्यालय में और #प्रधानमंत्री आवास में भी हैं।#मोदी_है_तो_मुमकिन_है pic.twitter.com/C6c1r02Ima
— Chhattisgarh Youth Congress (@IYCChhattisgarh) February 25, 2019
पैर तो धो लिए, अब उनके मन की बात भी सुनेंगे?
आज 11 से 4 बजे तक आदि धर्म समाज के आव्हान पर जंतर मंतर पर अनेक प्रदेशों से सफाई कर्मचारी आएंगे।* सीवर में इंसान को उतारना बंद हो
* आरक्षण ठीक से लागू हो
* सफाई कर्मचारी समाज के लिए आरक्षण में विशेष अवसर
https://t.co/2OzBIwSn6Q— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) February 25, 2019
एक ओर कुंभ मेले में सफाई कर्मचारियों के पैर पखारकर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें सम्मानित किया.
दूसरी ओर देशभर से सफाई कर्मचारी और सीवर मैन जंतर-मंतर पहुंचे हुए हैं.
अपनी समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे ये लोग लगातार पीएम मोदी से मानवाधिकारों की मांग कर रहे हैं.@sushmitadevmp https://t.co/b4575DK71b
— Najma Fatma Khan نجم فاطمہ خان नजमा (@NajmaFatmaINC) February 25, 2019
जानकारों का कहना है कि कहीं न कहीं कुंभ में सफाई कर्मचारियों के पैर धोकर पीएम मोदी ने मिशन 2019 के लिए पार्टी की एक चुनावी पिच भी तैयार कर गए हैं. भाजपाई भी पीएम के इस मास्टरस्ट्रोक से गदगद दिखे.
मोदी जी ने कुंभ के सफाई कर्मचारी का सम्मान किया।ऐसा पीएम कभी नहीं देखा जिसने एक ग़रीब लोगों के पैर धो कर उनका सम्मान किया। #मोदी_जैसा_कोई_नहीं pic.twitter.com/Fu0qO1nynp
— मोदी है तो मुमकिन है ? (@KoshalMishra) February 24, 2019
पार्टी के तमाम नेता इसे कृष्ण सुदामा और रामायण के केवट प्रसंग से जोड़ रहे हैं.
जिन सफाईकर्मियों से कोई ढंग से बात भी नहीं करता उनके पांव धोए जाएंगे वह भी देश के पीएम के द्वारा कौन कल्पना कर सकता था
आज महसूस हुआ कि श्रीकृष्ण ने जब सुदामा के पैर धोए थे तो जनता को कैसा महसूस हुआ होगा आज मुझे भी वैसा ही महसूस हो रहा हैं
मेरे प्रधानमंत्री द्वारा pic.twitter.com/KeIlvP9FQM— arvind kumar gupta (@arvindk68288809) February 24, 2019
पैर धोने के बाद पीएम मोदी ने जिस तरह सफाईकर्मियों की तारीफ की और उसे नहीं भूलना वाला पल बताया उससे दलित पॉलिटिक्स के मुद्दे को फिर हवा मिल गई है. इसे सपा-बसपा गठबंधन में सेंध लगाने के लिए बीजेपी का नया प्लान भी बताया जा रहा है.