scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमराजनीतिPM मोदी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- 2004 से 2014 आजादी के इतिहास में घोटालों का दशक रहा

PM मोदी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- 2004 से 2014 आजादी के इतिहास में घोटालों का दशक रहा

मुझे विश्वास है कि भविष्य में कांग्रेस की बर्बादी पर हारवर्ड नहीं, बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में अध्ययन होना ही होना है और कांग्रेस को डुबाने वाले लोगों पर भी अध्ययन होने वाला है.

Text Size:

नई दिल्ली: संसद में बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण पर लगातार बहस हो रही है. विपक्ष के सियासी वार के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब दिया. उन्होंने अपने भाषण में राहुल गांधी पर तंज कस्ते हुए कहा कि कुछ लोगों के भाषण के बाद उनके समर्थक उछल रहे थे. वे खुश होकर कहने लगे कि ये हुई न बात. शायद नींद भी अच्छी आई होगी. शायद आज उठ भी नहीं पाए होंगे.

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद करता हूं. राष्ट्रपति ने देश का मार्गदर्शन किया.

पीएम मोदी ने कहा कि जब राष्ट्रपति जी का अभिभाषण का हो रहा था, “तब कुछ लोग कन्नी भी काट गए और एक बड़े नेता तो राष्ट्रपति जी का अपमान भी कर चुके हैं. जनजातीय समुदाय के प्रति नफरत भी दिखा चुके हैं. जब इस प्रकार की बातें टीवी पर कही गईं, तो भीतर पड़ा हुआ नफरत का जो भाव था, वह सच बाहर आकर ही रहा. …ठीक है, बाद में चिट्ठी लिखकर बचने की कोशिश की गई.”

उन्होंने आगे कहा कि किसी ने मुर्मु के अभिभषाण की बातों का विरोध नहीं किया, इस बात की खुशी है. सदन में हंसी-मजाक, टीका-टिप्पणी, नोकझोंक होती रहती है, लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि आज राष्ट्र के रूप में गौरवपूर्ण अवसर हमारे सामने है. जो राष्ट्रपति जी के पूरे भाषण में है, वो पूरे 140 करोड़ देशवासियों के लिए हैं. सौ साल में एक बार आई भयंकर महामारी, दूसरी तरफ युद्ध की स्थिति और बंटा हुआ विश्व, इस स्थिति में भी और इस संकट के माहौल में भी देश जिस प्रकार से संभला है, इससे पूरा देश आत्मविश्वास से भर रहा है.

2004 से 2014 आजादी के इतिहास में घोटाले का दशक रहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले के UPA सरकार पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 आजादी के इतिहास में घोटालों का दशक रहा. हम सभी को याद है उस समय कॉमनवेल्थ गेम्स में किस तरह से घोटाला हुआ था. उन्होंने कहा कि 2G से लेकर हेलिकॉप्टर घोटाले किस तरह से सामने आए थे. तब कोयला घोटाला चर्चा में आ गया था. देश पर कितने ही आतंकी हमले हुए. 2008 के आतंकी हमलों को कोई भूल नहीं सका. उनमें आंख में आंख मिलाकर हमले करने का सामर्थ्य नहीं था. आतंकियों के हौसले बुलंद होते गए. 10 साल तक खून बहता रहा. 2014 के पहले का दशक लास्ट डिकेड के रूप में जाना चाहिए. यह दशक इंडियाज डिकेड कहलाएगा.

मोदी ने आगे कहा, इन्होंने 9 साल आलोचना करने की जगह आरोप में गंवा दिए. चुनाव हार जाओ तो EVM को गाली, चुनाव आयोग को गाली..कोर्ट में फैसला पक्ष में नहीं आया तो सुप्रीम कोर्ट की आलोचना, भ्रष्टाचार की जांच हो रही हो तो जांच एजेंसियों को गाली, सेना अपना पराक्रम दिखाए तो सेना को गाली.


यह भी पढ़ें: ‘609 वें स्थान से दूसरे स्थान पर कैसे पहुंचे अडाणी’, राहुल बोले- मोदी जी को गोल्ड मेडल मिलना चाहिए


भारत कई देशों के लिए आशा बना हुआ हैं

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे अड़ोस-पड़ोस में भी जिस प्रकार के हालात बने हुए हैं, ऐसी स्थिति में कौन हिंदुस्तानी इस बात पर गर्व नहीं करेगा कि ऐसे समय में भी देश दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना हुआ है. आज पूरे विश्व में भारत को लेकर पॉजिटिविटी है, एक आशा है, भरोसा है. यह भी खुशी की बात है कि आज भारत को जी-20 की अध्यक्षता का अवसर मिला है. यह देश के लिए गर्व की बात है. लेकिन पहले मुझे नहीं लगता था, लेकिन अभी लग रहा है कि इससे भी कुछ लोगों को दुख हो रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आज दुनिया की हर विश्वसनीय संस्था, सारे विशेषज्ञ जो वैश्विक प्रभावों का गहराई से अध्ययन करते हैं, जो भविष्य का अच्छे से अनुमान भी लगा सकते हैं, उन सभी को आज भारत के प्रति बहुत आशा है, विश्वास है और बहुत मात्रा में उमंग भी है. आखिर यह सब क्यों है, ऐसे ही तो नहीं है. आज पूरी दुनिया भारत को इस प्रकार की नजरों से क्यों देख रही है, इसका जवाब है भारत में आई स्थिरता, वैश्विक साख में और भारत में बनती नई संभावनाओं में.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश कि उपलब्धि बताते हुए कहा, इस कोरोनाकाल में भारत निर्मित वैक्सीन तैयार हुई. भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया गया. अपने करोड़ों नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन के टीके लगाए गए. 150 से ज्यादा देशों को इस संकट के समय में हमने जहां जरूरत थी, वहां दवाई और वैक्सीन पहुंचाई. आज दुनिया के कई देश भारत का गौरवगान करते हैं. तीसरा पहलू यह है कि आज भारत का डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत है. इसने ताकत दिखाई है. पूरा विश्व इसका अध्ययन कर रहा है.

बाली में जी-20 में डिजिटल इंडिया की वाहवाही हो रही थी. कोरोनाकाल में दुनिया के बड़े-बड़े देश अपने नागरिकों को आर्थिक मदद पहुंचाना चाहते थे. यह देश है जो एक सेकंड एक हिस्से में हजारों करोड़ रुपये ट्रांसफर कर देता है. एक समय था, जब देश छोटी तकनीक के लिए भी तरसता था. आज देश आगे बढ़ रहा है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत में नई संभावनाएं हैं. कइयों को यह बात समझने में देर लग जाएगी लेकिन भारत सप्लाई चेन के मामले में आगे बढ़ गया है. दुनिया भारत की समृद्धि में अपनी समृद्धि देख रही है. निराशा में डूबे हुए कुछ लोग इस देश की प्रगति को स्वीकार ही नहीं कर पा रहे. पिछले नौ वर्ष में भारत में 90 हजार स्टार्टअप आए हैं. आज स्टार्टअप के मामले में हम दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. आज भारत दुनिया में मोबाइल बनाने में दूसरा बड़ा देश बन गया है. घरेलू विमान यात्रियों के मामले में हम दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं.

कांग्रेस की बर्बादी का अध्ययन

पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर वार करते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस ने कहा था कि भारत की बर्बादी पर हारवर्ड में केस स्टडी होगी और फिर कल सदन में हारवर्ड यूनिवर्सिटी में स्टडी की बात हुई, लेकिन बीते सालों में वहां एक बहुत बढ़िया और महत्वपूर्ण स्टडी हुई जिसका विषय था- “द राइज एंड डिक्लाइन ऑफ इंडियाज कांग्रेस पार्टी” मुझे विश्वास है कि भविष्य में कांग्रेस की बर्बादी पर हारवर्ड नहीं, बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में अध्ययन होना ही होना है और कांग्रेस को डुबाने वाले लोगों पर भी अध्ययन होने वाला है. ऐसे लोगों के लिए दुष्यंत कुमार ने बहुत बढ़िया बात कही है. उन्होंने कहा है- तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं?’

उन्होंने कहा कि विपक्ष मेरे खिलाफ जो आरोप लगा रहा है वे बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि मोदी के प्रति भरोसा अखबार-टीवी की सुर्खियों से पैदा नहीं होता. मेरा सुरक्षाकवच 140 करोड़ भारतीय हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मैंने इस देश के लोगों के लिए जीवन खपा दिया है, पल-पल खपा दिया है.

एक भी जवाब नहीं दिया: राहुल गांधी

पीएम मोदी के भाषण पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी बोले, ‘पीएम ने एक भी जवाब नहीं दिया. उनके भाषण से सच्चाई दिखती है. अगर अडानी मित्र नहीं है तो उनको कहना चाहिए था कि जांच कराएंगे. शैल कंपनी, बेनामी पैसा घूम रहा है उस पर प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा. इससे साफ है कि पीएम उनकी रक्षा कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: ‘मौलवियों की तरह मिले मासिक वेतन’- अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर पुजारियों, BJP का प्रदर्शन


share & View comments