नई दिल्ली: भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के पांच नए न्यायाधीशों को शपथ दिलाई. CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने न्यायमूर्ति पंकज मित्तल, न्यायमूर्ति संजय करोल, न्यायमूर्ति संजय कुमार, न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ दिलाई.
Supreme Court gets five new judges, Chief Justice of India administers oath of office
Read @ANI Story | https://t.co/WGMomwW3ML#SupremeCourt #SCJudges #CJI pic.twitter.com/w3Z919kUcX
— ANI Digital (@ani_digital) February 6, 2023
इन पांच न्यायाधीशों की नियुक्ति के साथ शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की कुल संख्या बढ़कर 32 हो गई है, जो उसकी पूर्ण क्षमता से दो कम है.
सुप्रीम कोर्ट के छह सदस्यीय कॉलेजियम ने पिछले साल 13 दिसंबर को शीर्ष अदालत में न्यायाधीश पद के लिए इन पांच नामों की सिफारिश की थी और कानून मंत्री ने 4 फरवरी इनके नियुक्ति की मंजूरी दी थी.
सुप्रीम कोर्ट परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पांच न्यायाधीशों-न्यायमूर्ति पंकज मित्तल, न्यायमूर्ति संजय करोल, न्यायमूर्ति पी वी संजय कुमार, न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा को शपथ दिलाई गई.
यह भी पढ़ें: आखिर भारतीय इस्लाम क्या चीज है? इसका उदय ब्रिटिश काल के ज़माने में हुआ था