नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि दिल्ली सरकार एक महीने के भीतर पानी के अत्यधिक बिलों के एकमुश्त समाधान के लिए योजना लाएगी.
सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह लोगों के एक ग्रुप को योजना के बारे में विस्तार से बताते नजर आ रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘एकमुश्त समाधान योजना के तहत हम पानी की खपत को देखने के लिए आपके 10 साल या पांच साल पुराने आंकड़े ले रहे हैं. हम उन महीनों के लिए आपके उपयोग को ध्यान में रखते हुए आपकी औसत खपत की गणना करेंगे जब खपत कम थी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसके आधार पर हम आपके एक दिन की खपत की गणना करेंगे. आपके बिल के आधार पर, चाहे वह एक लाख रुपये हो या डेढ़ लाख रुपये, हम एक नया बिल जारी करेंगे और आपको कम रकम के भुगतान की पेशकश करेंगे. अगर आपका बिल 50,000 रुपये है तो आप 25,000 रुपये देकर अपने बिल का निपटारा कर सकते हैं.’’
कई जगह ऐसी भी हैं जहां पानी के बिल अकारण ही बहुत ज़्यादा आये हैं, इसलिए हम आपके लिए "One Time Settlement योजना" लेकर आ रहें हैं कि आप पुराना Bill भूल जाओ।
अगर पुराना बिल ₹50,000 था तो Offer होगा कि आप ₹25,000 बिल देकर Full and final सेटलमेंट करो।
-DJB VC @Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/fTCw3kLYtd
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) January 30, 2023
उन्होंने कहा कि योजना के एक महीने के अंदर शुरू होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: त्रिपुरा में वाम-कांग्रेस संबंधों पर माणिक सरकार ने कहा, BJP के खिलाफ एकजुट, लेकिन गठबंधन नहीं