नई दिल्लीः पुलवामा हमले को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता व प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक प्रेसवार्ता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने पुलवामा में सीआरपीएफ की टुकड़ी पर हमले को लेकर मोदी सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
RS Surjewala.Congress: How did terrorists acquire a huge amount of RDX and rocket launchers? 48 hours before the attack JeM released a video warning of attack. There was an intelligence report also on 8th February. Why were these warnings ignored? #PulwamaAttack pic.twitter.com/wVzaZrdh7k
— ANI (@ANI) February 21, 2019
रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर नाकामी का आरोप लगाते हुए कहा कि आतंकवादियों ने इतनी अधिक मात्रा में कैसे आरडीएक्स और रॉकेट लांचर हासिल किये? हमले के 48 घंटे पहले जैश-ए-मोहम्मद ने वीडियो जारी कर धमकी दी थी. 8 फरवरी को खुफिया रिपोर्ट भी थी. इन चेतावनियों को नजरअंदाज किया गया?
सुरजेवाला ने कहा कि जब पूरा देश दोपहर बाद पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले जवानों को लेकर शोक मना रहा था उस समय प्रधानमंत्री जिम कार्बेट पार्क में शाम को एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे. क्या दुनिया में ऐसा कोई प्रधानमंत्री है? सच में मेरे पास कोई शब्द नहीं है.
कई किलोग्राम विस्फोटक से भरी गाड़ी बिना किसी की नजरों में आए सड़क पर दौड़ती रही और किसी को भनक तक नहीं लगी। आखिर कैसे? देश के इस सवाल से मोदी सरकार बच नहीं पाएगी।#ModiFailsNationalSecurity pic.twitter.com/maKsn203r2
— Congress (@INCIndia) February 21, 2019
सुरजेवाला ने आगे कहा कि कई किलोग्राम विस्फोटक से भरी गाड़ी बिना किसी की नजरों में आए सड़क पर दौड़ती रही और किसी को भनक तक नहीं लगी. आखिर कैसे? देश के इस सवाल से मोदी सरकार बच नहीं पाएगी. जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संभावित हमले की जानकारी को नजरंदाज करके हमारे वीर जवानों के जीवन को संकट में क्यों डाला गया? मोदी सरकार इसकी जवाबदेही से बच नहीं सकती.
वहीं कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सरकार पर खुफिया एजेंसी पर भी सवाल खड़े किए हैं. पूछा है कि कैसे आतंकी सीआरपीएफ जवान के जाने का समय और रास्ता जानते थे, खुफिया विभाग के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संभावित हमले की जानकारी को नजरअंदाज करके हमारे वीर जवानों के जीवन को संकट में क्यों डाला गया? मोदी सरकार इसकी जवाबदेही से बच नहीं सकती।#ModiFailsNationalSecurity pic.twitter.com/MbRdseq9N2
— Congress (@INCIndia) February 21, 2019
जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संभावित हमले की जानकारी को नजरअंदाज करके हमारे वीर जवानों के जीवन को संकट में क्यों डाला गया? मोदी सरकार इसकी जवाबदेही से बच नहीं सकती.